Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परिक्षण, गुआम पर हमले की दी चेतावनी

सरकारी मीडिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने गुआम को निशाना बनाने के लिए अपने देश की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशांत महासागर को निशाना बनाते हुए और अधिक मिसाइल दागने की मांग की है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 30, 2017 9:56 IST
north korea did missile test warn for the guam attack- India TV Hindi
north korea did missile test warn for the guam attack

सोल: सरकारी मीडिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने गुआम को निशाना बनाने के लिए अपने देश की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशांत महासागर को निशाना बनाते हुए और अधिक मिसाइल दागने की मांग की है। एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने परमाणु संबंधी पेलोड को ले जाने के लिए बनाई गई मिसाइल को पहली बार इस तरह दागा था कि मिसाइल जापान के ऊपर से होती हुई प्रशांत महासागर में गिरी थी। (उत्तर कोरिया ने कबूली जापान के ऊपर मिसाइल दागने की बात)

कल उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिका के सहयोगी के ऊपर से दागी गई मिसाइल एक तरह से वाशिंगटन और सोल के सालाना सैन्य अभ्यास को दिया गया सीधी चेतावनी वाला संदेश था। द कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा है कि यह मिसाइल दागना शक्ति प्रदर्शन का एक तरीका था। यह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे उल्ची फ्रीडम गार्डयिन संयुक्त सैन्य अभ्यास के कदम के विरोध में उठाया गया कदम था। यह सैन्य अभ्यास कल समाप्त हो रहा है।

प्योगयांग इस सैन्य अभ्यास को उत्तर कोरिया पर हमले के पूर्वाभ्यास के तौर पर देखता है और जब कभी ऐसे सैन्य अभ्यास आयोजित होते हैं तो वह हथियार परीक्षण या अपनी बयानबाजी तेज कर देता है। केसीएनए की खबर में कहा गया है कि मिसाइल मध्यम दूरी की वासोंग-12 है। इस मिसाइल का सफल परीक्षण उत्तर कोरिया ने मई में किया था और इस महीने की शुरुआत में गुआम के निकट जल क्षेत्र में इसे दागने की चेतावनी भी दी थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement