Friday, March 29, 2024
Advertisement

पाकिस्तान ने कहा, आतंकवाद के स्रोत पर एहतियातन हमले का इंडियन आर्मी चीफ का बयान गैर जिम्मेदाराना

भारत के नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के एक बयान पर पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 02, 2020 8:27 IST
Manoj Mukund Naravane, Pakistan, proxy war, Pakistan terrorism, new Army chief- India TV Hindi
Indian Army Chief General Manoj Mukund Naravane and Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi | PTI/Facebook 

इस्लामाबाद: भारत के नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के एक बयान पर पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला गया है। पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के नए सेना प्रमुख के इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया कि भारत को नियंत्रण रेखा के पार एहतियातन हमला करने का अधिकार है। मंगलवार को सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के महज कुछ ही घंटे बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था कि भारत को आतंकी खतरे वाले स्रोतों पर एहतियातन हमला करने का अधिकार है।

भारतीय सेना के प्रमुख ने कहा था कि सीमापार आतंकवाद पर देश की जबर्दस्त कार्रवाई की नई सोच की झलक दृढ़तापूर्वक दिखा दी गई है। सेना प्रमुख ने कहा था, ‘अगर पाकिस्तान राज्य प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति को नहीं रोकता है तो हमारे पास ऐसी स्थिति में आतंक के खतरे वाले स्रोतों पर हमला करने का अधिकार है और सर्जिकल स्ट्राइक तथा बालाकोट अभियान के दौरान हमारे जवाब में इस सोच की पर्याप्त झलक मिल चुकी है।’

आर्मी चीफ के बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘हम नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एहतियात के तौर पर हमला करने के भारत के नए सेना प्रमुख के गैर जिम्मेदाराना बयान को खारिज करते हैं।’ बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत के आक्रामक कदम को विफल करने के पाकिस्तान के निश्चय और तैयारी पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘किसी को भारत के बालाकोट दुस्साहस के बाद पाकिस्तान के मुंहतोड़ जवाब को नहीं भूलना चाहिए।’ (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement