Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मोहम्मद यूनुस ने दिया बड़ा बयान, बोले 'भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है बांग्लादेश लेकिन...'

मोहम्मद यूनुस ने दिया बड़ा बयान, बोले 'भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है बांग्लादेश लेकिन...'

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने भारत के साथ संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। यूनुस ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ बेहतर संबंध बनाना चाहता है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 12, 2025 18:09 IST, Updated : Jun 12, 2025 18:09 IST
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस
Image Source : AP बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस

लंदन: भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध हाल के दिनों में सामान्य नहीं रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने दोनों देशों के संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। यूनुस ने कहा है कि उनकी अंतरिम सरकार भारत के साथ अच्छे संबंध चाहती है लेकिन हमेशा कुछ ना कुछ गलत हो जाता है। लंदन में ‘चाथम हाउस’ थिंक टैंक के निदेशक ब्रोनवेन मैडॉक्स के साथ बातचीत में यूनुस ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों और देश के लिए लोकतांत्रिक रोडमैप सहित कई मुद्दों पर बात की है। 

'भारत से चाहते हैं बेहतर संबंध'

मैडॉक्स ने यूनुस से शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर सवाल पूछा जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘यह जारी रहेगा, हम चाहते हैं कि पूरी प्रक्रिया कानूनी, बहुत उचित हो। हम भारत के साथ बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं। यह हमारा पड़ोसी है, हम नहीं चाहते कि उनके साथ किसी भी तरह की बुनियादी समस्या हो।’’ 

यूनुस ने और क्या कहा?

जब हसीना के बारे में भारत की भूमिका को लेकर सवाल किया तो यूनुस ने जवाब दिया, ‘‘(हसीना के खिलाफ) सारा गुस्सा अब भारत में स्थानांतरित हो गया है क्योंकि वह वहां गई हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिला, तो मैंने बस इतना कहा: आप उनकी मेजबानी करना चाहते हैं, मैं आपको उस नीति को छोड़ने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। लेकिन, कृपया यह सुनिश्चित करने में हमारी मदद करें कि वह बांग्लादेशी लोगों से उस तरह बात ना करें जिस तरह वह (ऑनलाइन) कर रही हैं।’’ यूनुस ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा कि हसीना की सोशल मीडिया गतिविधियों को नियंत्रित नहीं किया जा सकता। 

यह भी जानें

बता दें कि, बांग्लादेश में छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन के बाद शेख हसीना को पिछले साल 5 अगस्त को ना केवल पद छोड़ना पड़ा था, बल्कि ढाका छोड़ने के लिए भी मजबूर होना पड़ा था। हसीना पर बांग्लादेश में अनेक मामले भी दर्ज किए गए है। नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस (84) ने पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में पदभार संभाला था। उन्होंने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि 2026 की पहली छमाही तक राष्ट्रीय चुनाव होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह निर्वाचित सरकार का हिस्सा बनने पर विचार करेंगे, यूनुस ने जवाब दिया, बिल्कुल नहीं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

चीन को बहुत चुभेगा भारत और मंगोलिया का ये कदम, जानें क्या है 'खान क्वेस्ट'

रूस और यूक्रेन ने जंग के बीच दिखाई मानवता, उठाया बड़ा कदम; जानें क्या किया

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement