हिंसा से जूझ रहे नेपाल में अब सामान्य स्थिति बहाल होते नजर आ रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो गया था। इसके बाद केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, इसके बाद भी हिंसा नहीं रुकी और पूरे देश में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। इसके बाद सेना ने देश की सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ली जिसके बाद स्थिति कुछ हद तक संभल गई है। हालांकि, हिंसा कम होने के बाद नेपाल के लिए एक और बड़ा संकट सामने आ गया है। देश में अब खाद्यान्न आपूर्ति का संकट शुरू हो सकता है।
क्यों शुरू हुआ खाद्यान्न संकट?
जानकारी के मुताबिक, नेपाल में सरकार न होने की स्थिति में खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर गंभीर संकट खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल में पिछले तीन दिनों में बंद और आगजनी के चलते देश में कालाबाजारी की आशंका है। आम उपभोक्ताओं तक खाद्यान्न की आपूर्ति सुगम और सरल तरीके से कैसे होगी? इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि ऐसी स्थिति में दैनिक उपभोग की वस्तुओं और खाद्यान्नों की कमी हो सकती है और दैनिक उपभोग की वस्तुएं महंगी हो सकती हैं।
कर्फ्यू और निषेधाज्ञा में ढील दी गई
नेपाल में आगजनी और हिंसक प्रदर्शन पर रोक लगाने के बाद आज नेपाली सेना ने देश में कर्फ्यू और निषेधाज्ञा में कुछ ढील दी है। कर्फ्यू में ढील के कारण आज सुबह सड़कों और दुकानों पर कल से ज्यादा चहल-पहल है। नेपाली सेना द्वारा सुबह 10 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। शाम के समय भी कर्फ्यू में 2 घण्टे की ढील दी गई है।
सेना ने कैसे संभाली स्थिति?
नेपाल में मंगलवार को शुरू हुई व्यापक हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी भवनों, उच्चतम न्यायालय, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी थी। हालांकि, बुधवार को हिंसा की ज्यादा खबर सामने नहीं आई। सेना ने इसके बाद कर्फ्यू लगा दिया था। सैनिकों ने सड़कों पर पहरा दिया और लोगों को घर पर ही रहने का आदेश जारी किया। सेना ने कहा है कि प्रदर्शन की आड़ में लूटपाट, आगजनी और अन्य विनाशकारी गतिविधियों की संभावित घटनाओं को रोकने के लिए ये उपाय जरूरी हैं।
ये भी पढ़ें- नेपाल की संभावित अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने दिया पहला बयान, कहा- 'मैं राष्ट्रहित में काम करने के लिए...'
नेपाल में बेकाबू हालात के बीच बालेन शाह ने लोगों से की अपील, बोले- 'कृपया घबराएं नहीं...'