Sunday, April 28, 2024
Advertisement

पुलिस ने बताया, लंदन के हमलावरों ने बनाया था यह खतरनाक प्लान

लंदन ब्रिज पर हमले में शामिल आतकंवादियों ने बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या करने के मकसद से साढ़े 7 टन वजनी लॉरी किराए पर लेने की योजना बनाई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

IANS IANS
Published on: June 10, 2017 16:31 IST
London Attack | AP Photo- India TV Hindi
London Attack | AP Photo

लंदन: लंदन ब्रिज पर हमले में शामिल आतकंवादियों ने बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या करने के मकसद से साढ़े 7 टन वजनी लॉरी किराए पर लेने की योजना बनाई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। BBC के मुताबिक, हालांकि तीनों आतंकवादी इसके लिए भुगतान करने में असमर्थ रहे और उन्हें लॉरी नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने छोटे वाहन से हमला किया।

हमलावरों ने 3 जून को बोरो मार्केट में लोगों पर चाकू से हमला करने से पहले ब्रिज पर पैदल यात्रियों पर को कुचल दिया था। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने 30 सेंटीमीटर लंबे सेरेमिक चाकुओं को अपनी कलाई में बांध रखा था और उनकी गाड़ी में पेट्रोल बम थे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीनों को मार गिराया था, जिनके नाम खुर्रम शाजाद बट, रैचिड रेडुआने और युसुफ जागबा हैं। BBC के अनुसार, स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने और भी चश्मदीदों को सामने आकर गवाही देने का आह्वान किया है। 

इसके अलावा पुलिस ने वाहनों को किराए पर देने वाली कंपनियों से भी किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना देने को कहा है। पूर्वी लंदन के इलफोर्ड में पुलिस ने छापा मारकर शुक्रवार रात एक 27 वर्षीय शख्स को आतंकवादी कृत्यों की तैयारी करने के संदेह में गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को एक 28 वर्षीय शख्स को भी आतंकवादी कृत्यों की तैयारी करने के संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement