Italy Road Accident: दक्षिणी इटली के मटेरा शहर में एक सड़क दुर्घटना में 4 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। रोम स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस वक्त हुआ था जब कार एग्री घाटी के मटेरा शहर के स्कैनजानो जोनिको नगरपालिका क्षेत्र में एक ट्रक से टकरा गई थी।
मृतकों की हुई पहचान
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान 34 वर्षीय मनोज कुमार, 33 वर्षीय सुरजीत सिंह, 31 वर्षीय हरविंदर सिंह और 20 वर्षीय जसकरण सिंह के रूप में की गई है। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय दूतावास दक्षिणी इटली के मटेरा में एक सड़क दुर्घटना में 4 भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करता है।’’
भारतीय दूतावास ने क्या कहा?
भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘हम विवरण प्राप्त करने के लिए स्थानीय इतालवी अधिकारियों के संपर्क में हैं। दूतावास संबंधित परिवारों को हर संभव कांसुलर सहायता प्रदान करेगा।’’ एएनएसए ने बताया कि 5 घायलों को पोलिकोरो (माटेरा) के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जबकि छठे और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पोटेंजा के सैन कार्लो अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ आतंकी हमला, आतंकियों ने पुलिस चौकी को बनाया निशानाआसिम मुनीर ने अमेरिका को भेजी रेयर अर्थ मिनरल्स की पहली खेप, पाकिस्तान में भड़के लोग; शुरू हुआ विरोध