Thursday, May 02, 2024
Advertisement

दोस्त रूस ने की भारत की प्रशंसा, कहा 'जी20 में भारत की अध्यक्षता से मिले बेहतर नतीजे'

रूस ने अपने दोस्त भारत की जमकर प्रशंसा की है। दुनिया के बड़े मंचों पर भारत का कद तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में रूस ने भारत की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि जी20 सम्मेलन के नतीजे भारत की अध्यक्षता में बेहतर रहे।

Deepak Vyas Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: November 25, 2023 6:24 IST
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन।- India TV Hindi
Image Source : FILE पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन।

Russia on G20: भारत और रूस पारंपरिक रूप से दोस्त हैं। रूस और भारत ने रणनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर हर मोर्चे और मंच पर एकदूसरे का साथ दिया है। भारत की अध्यक्षता में हाल ही में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता को लेकर रूस ने अपने दोस्त भारत की प्रशंसा की है। रूस ने कहा है कि जी20 शिखर सम्मेलन में भारत की अध्यक्षता में बेहतर नतीजे हासिल हुए हैं। 

रूस ने कहा है कि भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के जो ‘बेहतर नतीजे’’ मिले, इससे यह स्पष्ट है कि  सम्मेलन के बहुत ही सकारात्मक कार्य हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 नेताओं के डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने शुरुआती संबोधन में बुधवार को कहा था, ‘पिछले साल जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मुझे औपचारिक तौर पर जी20 की अध्यक्षता सौंपी थी तब मैंने कहा था कि हम इस मंच को समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक बनाएंगे। एक साल में, हमने एक साथ मिलकर यह हासिल किया है।’

क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा 'जी20 में मिले बेहतर नजीते'

उन्होंने कहा था, ‘हम सभी मिलकर जी20 को नयी ऊंचाइयों पर ले गए हैं।’ क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को कहा कि भारत की (जी20 की) अध्यक्षता में उल्लेखनीय कार्य हुए और बेहतर नतीजे प्राप्त हुए। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ की खबर के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, ‘यूक्रेन मुद्दे पर स्थिति अलग-अलग है, विभिन्न देशों ने अलग-अलग वाक्यांशों का इस्तेमाल किया और इनके जवाब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर इस संबंध में अपना विस्तृत मूल्यांकन प्रदान किया।’

पुतिन ने भारत का किया धन्यवाद

डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में पुतिन ने भारत को उसकी अध्यक्षता के दौरान उल्लेखनीय कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। भारत ने 9-10 सितंबर तक नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। इस दौरान कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आए थे। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों जैसे कई बड़े नाम शामिल थे। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की अध्यक्षता में अफ्रीकी देशों के संघ को भी जी20 की सदस्यता प्रदान करने का महती कार्य किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement