
कीव:यूक्रेन ने रूसी हमलों के जवाब में मॉस्को पर बड़ा अटैक करने का दावा किया है। यूक्रेन ने शनिवार को रूस के एक प्रमुख एयरबेस पर घातक हमला कर उसे उड़ाने का दावा किया है। इससे पहले रूस ने शुक्रवार को रातभर यूक्रेन पर सैकड़ों ड्रोन से हमला किया। इन हमलों से यूक्रेन बौखला गया और उसने भी मॉस्को पर जवाबी हमला शुरू कर दिया।
बोरिसोग्लबस्क एयरबेस पर हमला
यूक्रेन के सैन्य जनरल स्टाफ ने शनिवार को कहा कि यूक्रेनी सेना ने यह हमला रूस के वोरोनिश क्षेत्र में स्थित बोरिसोग्लबस्क एयरबेस पर किया है। बता दें कि यह एयरबेस रूस के एसयू-34, एसयू35एस और एसयू-30एसएम लड़ाकू विमानों का प्रमुख अड्डा माना जाता है। जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर कहा कि सेना ने एक एयरबेस को निशाना बनाया, जहां स्थित डिपो में ग्लाइड बम, एक प्रशिक्षण विमान और संभवतः अन्य विमान भी थे। हालांकि रूसी अधिकारियों ने हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
रूस ने दागे थे 24 घंटे में 322 ड्रोन
यूक्रेन ने रूस के एयरबेस को तब निशाना बनाया, जब उसने शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक यूक्रेन पर 322 ड्रोन दागे। यूक्रेन ने कहा कि उसने इनमें से ज्यादातर ड्रोन को रोक लिया गया। यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार इस हमले का मुख्य लक्ष्य यूक्रेन का पश्चिमी क्षेत्र खमेलनित्स्की था, जहां कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। रूस ने शुक्रवार की रात को यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 26 अन्य घायल हो गए।
जेलेंस्की ने की ट्रंप से बात
इन हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। इस दौरान यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने, संभावित संयुक्त हथियार निर्माण और युद्ध समाप्ति के प्रयासों पर चर्चा हुई। शुक्रवार रात जेलेंस्की से हुई फोन पर बातचीत के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही।’’ जब उनसे युद्ध समाप्ति के बारे में पूछा गया तो ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता। मैं आपको यह नहीं बता सकता कि ऐसा होने वाला है या नहीं।’’
यूक्रेन को सैन्य सहायता नहीं दे रहा अमेरिका
ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ही अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली अहम सैन्य सहायता अस्थायी रूप से रोक दी है। इसमें हवाई रक्षा मिसाइलें भी शामिल हैं। यूक्रेन के यूरोपीय समर्थक भी अब उतनी मदद नहीं कर पा रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अपने घरेलू हथियार उद्योग को विकसित करने की योजना बना रहा है, लेकिन इसमें समय लगेगा। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने शुक्रवार रात तक 94 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, साथ ही शनिवार सुबह 12 और ड्रोन मार गिराए। मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (पीटीआई)