Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर इब्राहीम मोहम्मद सोलिह को बधाई

अमेरिका ने मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर इब्राहीम मोहम्मद सोलिह को बधाई

मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर इब्राहीम मोहम्मद सोलिह को बधाई देते हुये अमेरिका ने सोमवार को कहा कि वह एक स्वतंत्र और समृद्ध मालदीव के साथ-साथ एक स्वतंत्र और खुले हिंद महासागर क्षेत्र में अपने साझा हितों पर नई सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 25, 2018 10:05 IST
 Ibrahim Mohamed Solih- India TV Hindi
 Ibrahim Mohamed Solih

वॉशिंगटन: मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर इब्राहीम मोहम्मद सोलिह को बधाई देते हुये अमेरिका ने सोमवार को कहा कि वह एक स्वतंत्र और समृद्ध मालदीव के साथ-साथ एक स्वतंत्र और खुले हिंद महासागर क्षेत्र में अपने साझा हितों पर नई सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, ‘‘अमेरिका मालदीव में 23 सितंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में इब्राहीम मोहम्मद सोलिह की जीत पर उन्हें बधाई देती है।’’ (अमेरिका ने कहा, जल्द ही उत्तर कोरिया के साथ करेंगे दूसरी शिखर बैठक )

उन्होंने कहा कि अमेरिका मालदीव के लोगों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और एक चुनाव में विशेष स्तर पर भागीदारी की सराहना करता है जिसने उनके देश के इतिहास में एक नये अध्याय की शुरूआत की। हीथर ने कहा ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि सभी दल मालदीव के लोगों की इच्छा का सम्मान करेंगे और 17 नवंबर को परिवर्तन के जरिए सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का स्वागत करेंगे।’’

दूसरी तरफ, कनाडा सरकार ने भी मालदीव के लोगों को बधाई दी। सरकार ने कहा कि मालदीव के लोग शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए भारी संख्या में घर से निकले जो उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने की उनकी मजबूत इच्छा प्रदर्शित करती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement