Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. America Helicopter Crash: एरिजोना की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर, 4 लोगों की मौत

America Helicopter Crash: एरिजोना की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर, 4 लोगों की मौत

अमेरिका के एरिजोना में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 03, 2026 01:55 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 01:55 pm IST
America Helicopter Crash (Representational Image)- India TV Hindi
Image Source : AP America Helicopter Crash (Representational Image)

America Helicopter Crash: अमेरिका के एरिजोना राज्य में पिनाल काउंटी के पहाड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह एक निजी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बारे में जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी है। पिनाल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हादसा फीनिक्स से करीब 103 किलोमीटर (लगभग 64 मील) पूर्व में स्थित टेलीग्राफ कैन्यन के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ। हेलीकॉप्टर क्वीन क्रीक के पेगासस एयरपार्क से उड़ा था।

एक ही परिवार के सदस्यों की हुई मौत

शेरिफ कार्यालय के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार सभी चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें 59 वर्षीय पुरुष पायलट (जो क्वीन क्रीक का निवासी था) तथा तीन युवा महिलाएं - दो 21 वर्षीय और एक 22 वर्षीय शामिल थीं। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। शेरिफ कार्यालय ने कहा, "हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"

सामने आई हादसे की वजह

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर एक Recreational Slackline (एक प्रकार की रोप जैसी वेबिंग, जो पहाड़ों के बीच लगाई गई थी) से टकराया, जिसके बाद वह कैन्यन के नीचे गिर गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से उड़ान प्रतिबंध भी लगाया गया था। 

यह भी पढ़ें:

अमेरिका ने कर दिया वेनेजुएला पर हमला, बम धमाकों से दहल गई राजधानी काराकास; लगाई गई इमरजेंसी

Russia Ukraine War: जानिए कौन हैं किरिलो बुडानोव जिन्हें जेलेंस्की ने चुना अपना नया चीफ ऑफ स्टाफ

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement