America Helicopter Crash: अमेरिका के एरिजोना राज्य में पिनाल काउंटी के पहाड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह एक निजी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बारे में जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी है। पिनाल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हादसा फीनिक्स से करीब 103 किलोमीटर (लगभग 64 मील) पूर्व में स्थित टेलीग्राफ कैन्यन के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ। हेलीकॉप्टर क्वीन क्रीक के पेगासस एयरपार्क से उड़ा था।
एक ही परिवार के सदस्यों की हुई मौत
शेरिफ कार्यालय के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार सभी चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें 59 वर्षीय पुरुष पायलट (जो क्वीन क्रीक का निवासी था) तथा तीन युवा महिलाएं - दो 21 वर्षीय और एक 22 वर्षीय शामिल थीं। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। शेरिफ कार्यालय ने कहा, "हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"
सामने आई हादसे की वजह
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर एक Recreational Slackline (एक प्रकार की रोप जैसी वेबिंग, जो पहाड़ों के बीच लगाई गई थी) से टकराया, जिसके बाद वह कैन्यन के नीचे गिर गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से उड़ान प्रतिबंध भी लगाया गया था।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका ने कर दिया वेनेजुएला पर हमला, बम धमाकों से दहल गई राजधानी काराकास; लगाई गई इमरजेंसीRussia Ukraine War: जानिए कौन हैं किरिलो बुडानोव जिन्हें जेलेंस्की ने चुना अपना नया चीफ ऑफ स्टाफ