Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे शपथ, नेशनल गार्ड के जवान कंधे पर लगाएंगे विशेष पटि्टयां

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे शपथ, नेशनल गार्ड के जवान कंधे पर लगाएंगे विशेष पटि्टयां

शपथ ग्रहण के दिन ये जवान कंधे पर विशेष पट्टियां लगाए हुए नजर आएंगे। इससे सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों को सुरक्षा अधिकारियों के बारे में पता रहेगा।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 18, 2025 23:56 IST, Updated : Jan 18, 2025 23:57 IST
Donald Trump
Image Source : FILE डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन:  डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं। इस दिन नेशनल गार्ड के जवान अपने कंधे पर खास किस्म की पट्टियां लगाएंगे। अमेरिका में नेशनल गार्ड के अधिकारियों ने बल के आदर्श वाक्य ‘‘हमेशा तैयार, हमेशा मौजूद’’ के साथ जवानों के लिए कंधे पर लगाई जाने वाली एक विशेष पट्टी के इस्तेमाल को अधिकृत किया है। शपथ ग्रहण के दिन ये जवान कंधे पर विशेष पट्टियां लगाए हुए नजर आएंगे। इससे सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोगों को सुरक्षा अधिकारियों के बारे में पता रहेगा। 

पहचान आसान बनाने की कवायद

वाशिंगटन डीसी गार्ड के एडजुटेंट जनरल ब्रिगेडियर जनरल लेलैंड ब्लैंचर्ड द्वितीय ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यह पहचानना आसान हो कि नेशनल गार्ड से कौन कौन हिस्सा ले रहा है।’’ चार साल पहले नस्लीय विरोध प्रदर्शनों और छह जनवरी की हिंसा के दौरान नेशनल गार्ड के कर्मी और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के अधिकारी वाशिंगटन में तैनात थे तो छद्मवेश और मिलते जुलते हेलमेट के कारण पुलिसकर्मियों और सैनिकों के बीच फर्क करना लगभग असंभव हो गया था। 

7,800 गार्ड सैनिक ड्यूटी पर रहेंगे

ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन चालीस से अधिक राज्यों और अमेरिकी क्षेत्रों से लगभग 7,800 गार्ड सैनिक ड्यूटी पर होंगे, और वे पहले ही वाशिंगटन पहुंचना शुरू हो चुके हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि सोमवार को जब ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, तो शीर्ष नेताओं के पद छोड़ने के बाद अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ और सैन्य सेवाओं का कार्यभार कौन संभालेगा। 

अधिकारियों ने बताया कि सेना, नौसेना और वायु सेना के सैन्य प्रमुख संबंधित सेवाओं के कार्यवाहक के रूप में पदभार संभालेंगे। जैसा कि प्रथा है, सभी वर्तमान राजनीतिक नियुक्तियों वाले मंत्री-अधिकारी 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इससे रक्षा विभाग में सैकड़ों पद रिक्त हो जाएंगे, जिनमें दर्जनों ऐसे पद शामिल हैं जिनके लिए सीनेट की मंजूरी की आवश्यकता होती है। 

कौन दिलाता है शपथ

अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को शपथ दिलाने का जिम्मा संयुक्त राज्य अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स) के पास होता है। अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय के प्रमुख की अगुवाई में नए राष्ट्रपति अपने कर्तव्यों को संविधान के अनुसार निभाने की शपथ लेते हैं। यह शपथ बेहद साधारण शब्दों में होती है। इसमें राष्ट्रपति इस बात की शपथ लेता है कि वह अमेरिका के संविधान का पालन करेगा। अपने पद की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाएगा।

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement