Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में सियासी हलचल के बीच अटकलों का दौर-नीतीश किधर जाएंगे? प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

बिहार में सियासी हलचल के बीच अटकलों का दौर-नीतीश किधर जाएंगे? प्रशांत किशोर ने क्या कहा?

बिहार में नीतीश कुमार की आज राज्यपाल से मुलाकात के बाद कयासबाजी तेज हो गई है कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे। इसपर, प्रशांत किशोर ने तंज कसा और बताया कि नीतीश कुमार किधर जाएंगे?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 23, 2024 18:44 IST, Updated : Jan 23, 2024 18:44 IST
prashant kishor- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बिहार में चल रही कयासबाजी पर प्रशांत किशोर का जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अचानक राज्यपाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मांर सकते हैं। बता दें कि नीतीश कुमार की राज्यपाल से मुलाकात 40 मिनट तक चली और नीतीश कुमार के खास मंत्री विजय कुमार चौधरी भी साथ रहे। सीएम नीतीश की अचानक राज्यपाल से मुलाकात पर चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रशांत किशोर ने कहा कि '2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद, नीतीश कुमार किधर जाएंगे, इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता। पीके ने कहा कि नीतीश कुमार खुद भी नहीं जानते हैं कि वो किधर जाएंगे।'

नीतीश की पारी का ये  अंतिम दौर है

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का ये अंतिम दौर चल रहा है। पहली बात नीतीश कुमार अब अपना करियर नहीं बचा सकते हैं। दूसरी बात कि नीतीश कुमार अब कहां रहेंगे? इसका कोई महत्व नहीं है क्योंकि ये उनके राजनैतिक करियर का अंतिम दौर चल रहा है। अब उनको जितना हाथ-पैर मारना है, मार लें। नीतीश कुमार अब चाहे महागठबंधन में रहें या एनडीए में रहें, लेकिन अभी जो उनके हालात हैं, उनमें वो जिसके भी साथ जाएंगे, जिस दल के साथ जाएंगे उसे भी डूबो देंगे। 

नीतीश को समझ पाना मुश्किल है

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के पॉलिटिक्स करने का तरीका भी बताया। पीके ने कहा कि नीतीश कुमार जिस दल से साथ रहते हैं, वो उसे डराते रहते हैं। वो अपने गठबंधन के साथी को एहसास दिलाते रहते हैं कि अगर हम पर ध्यान नहीं दोगे तो हम उधर भी जा सकते हैं। उनके पॉलिटिक्स करने का यह पुराना तरीका है। वो इसमें ही माहिर हैं, इसीलिए कह नहीं सकते किधर जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement