Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Assembly Elections 2025: बीजेपी को बड़ा झटका, इस विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, आरजेडी में जाने की संभावना

Bihar Assembly Elections 2025: बीजेपी को बड़ा झटका, इस विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा, आरजेडी में जाने की संभावना

Bihar Assembly Elections 2025: एनडीए के बड़े घटक दल बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Niraj Kumar Published : Oct 11, 2025 12:40 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 01:11 pm IST
मिश्रीलाल यादव,...- India TV Hindi
Image Source : X@MISHRILAL YADAV, X@ BJP मिश्रीलाल यादव, विधायक, बीजेपी,

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी सरगर्मी के बीच एनडीए के बड़े घटक दल बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे दरभंगा के अलीनगर से विधायक हैं।

Related Stories

वीआईपी के टिकट पर जीता था पिछला चुनाव

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मिश्रीलाल यादव मुकेश सहनी की वीआईपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। बाद में उन्होंने पाला बदल लिया था और भारतीय जनता पार्टी में आ गए थे। लेकिन अब चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। उनके राष्ट्रीय जनता दल में जाने की संभावना है। 

इस बार तय था टिकट कटना 

हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव में मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना तय माना जा रहा था। मिश्रीलाल पर बीजेपी में रहते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी की ओर टिकट नहीं मिलने की संभावनाओं के मद्देनजर मिश्रीलाल यादव ने अन्य दलों में राजनीतिक विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है।

नामांकन की प्रक्रिया शुरू

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। पहले चरण की वोटिंग छह नवंबर को होगी। राज्य में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को 122 विधानसभा सीटों पर होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। 

17 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख

अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, जबकि उनकी जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर शामिल हैं। 

एनडीए और महागठबंधन के लिस्ट का इंतजार

राज्य में सत्ता पर काबिज एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने अब तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। दोनों गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर अंदरूनी मतभेदों से जूझ रहे हैं, जहां छोटे सहयोगी दल अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। इस बीच, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बृहस्पतिवार को अपने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement