Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'हमारे ऊपर हमले की कोशिश, गाड़ी तेज चलाकर...', मनोज तिवारी ने RJD पर लगाए गंभीर आरोप

'हमारे ऊपर हमले की कोशिश, गाड़ी तेज चलाकर...', मनोज तिवारी ने RJD पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि बिहार के डुमरांव में प्रचार के दौरान RJD समर्थकों ने उनके ऊपर हमले की कोशिश की, जिसके बाद वे गाड़ी तेज चलाकर निकले। उन्होंने X पर पोस्ट कर RJD पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 01, 2025 08:20 pm IST, Updated : Nov 01, 2025 08:20 pm IST
Manoj Tiwari attack Bihar, RJD supporters attack, Bihar elections 2025- India TV Hindi
Image Source : X.COM/MANOJTIWARIMP बीजेपी सांसद मनोज तिवारी।

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के तहत प्रचार करने निकले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय जनता दल पर शनिवार को गंभीर आरोप लगाए। तिवारी ने कहा कि भोजपुर जिले के डुमरांव क्षेत्र में उनके ऊपर हमले की कोशिश हुई, जिसके बाद उन्हें अपने काफिले को तेजी से निकालना पड़ा। उन्होंने कहा कि डुमरांव अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान पर NDA प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ जब लोग उनके रोड शो का स्वागत कर रहे थे, तब उनके ऊपर कुछ लोगों ने हमला करने की कोशिश की। बीजेपी सांसद ने कहा कि टकराव रोकने के लिए वे वहां से गाड़ी तेज चलाकर निकल गए।

मनोज तिवारी ने X पर कही ये बात

मनोज तिवारी शनिवार को डुमरांव क्षेत्र में NDA प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। उनका कहना है कि स्वागत के दौरान RJD समर्थकों ने नारे लगाते हुए कथित तौर पर हमला करने का प्रयास किया, जिससे काफिले को तेजी से निकलना पड़ा। बीजेपी सांसद ने X पर इस बारे में लिखा, 'अभी-अभी कुछ ही देर पहले डुमरांव अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान पर जब लोग प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ मेरे रोड शो का स्वागत कर रहे थे, तभी RJD का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे ऊपर हमला करने की कोशिश की। हम लोग टकराव रोकने के लिए गाड़ी तेज चला कर निकले। प्रचार में RJD की ऐसी गुंडागर्दी क्यों?'

रोड शो की तस्वीरें की थीं पोस्ट

इससे पहले मनोज तिवारी ने X पर डुमरांव में हुई रैली की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। उन्होंने लिखा था, 'आज डुमरांव से एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह जी के समर्थन में आयोजित भव्य रोड शो में शामिल हुआ। जनता का अपार उत्साह और स्नेह इस बात का प्रमाण है कि बिहार एक बार फिर विकास और सुशासन के लिए जनता NDA के साथ है।' तस्वीरों में लोग मनोज तिवारी की गाड़ी के आसपास जेडीयू का झंडा लहराते हुए भी दिख रहे थे। इस पोस्ट के कुछ देर बाद ही बीजेपी सांसद ने हमले की कोशिश वाला पोस्ट किया था।

रवि किशन को मिली थी धमकी

बता दें कि इसके पहले बीजेपी सांसद रवि किशन को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान अजय कुमार यादव के रूप में बताई थी। वहीं, प्रचार के दौरान मोकामा के घोसवरी में हुए दुलारचंद यादव मर्डर केस में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के ग्रामीण एसपी समेत 4 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आयोग ने इसके साथ ही बाढ़ के SDPO को स्स्पेंड करने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में बिहार के डीजीपी विनय कुमार से रविवार दोपहर 12 बजे तक एक्शन टेकेन रिपोर्ट मांगी है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement