Friday, May 03, 2024
Advertisement

बिहार के 18 जिलों में एक भी Coronavirus से संक्रमित नहीं, स्वस्थ होने की दर 99 प्रतिशत पहुंची

बिहार में गुरुवार को 64 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, हालांकि 18 जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 999 है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 04, 2021 23:17 IST
Not a single coronavirus case in 18 districts of Bihar, rate of recovery reaches 99 percent- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार में गुरुवार को 64 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, हालांकि 18 जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले।

पटना: बिहार में गुरुवार को 64 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई, हालांकि 18 जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 999 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 73,488 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 64 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। राज्य में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,61,068 पहुंच गई है, इनमें से 2,58,556 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में संक्रमितों की संख्या कम होकर 999 है, जिनका इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक 1,512 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

Related Stories

राज्य में गुरुवार को 18 जिले में एक भी नए कोविड-19 संक्रमित नहीं मिले। राज्य में जिन 20 जिलों में संक्रमितों की पहचान की गई है, उनमें 18 जिलों में पांच या उससे कम मरीजों की पहचान की गई है। पटना में 10 से ऊपर यानी 15 मरीजों की पहचान की गई है, जबकि गया में आठ मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99.04 प्रतिशत है। बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की पहचान पिछले वर्ष 22 मार्च को हुई थी। प्रारंभ में राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच की रफ्तार काफी धीमी थी। केंद्र सरकार के सहयोग से लगातार सैंपलों की जांच की संख्या बढ़ाई गई।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस का पता लगाने के वास्ते लिए गए नमूनों के संक्रमित आने की दर घटकर 5.42 प्रतिशत पर आ गई है जबकि नमूनो के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर (पिछले हफ्ते) 1.82 फीसदी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में बताया कि आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 1.82 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।

इनमें केरल (11.20 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (6.20 फीसदी), महाराष्ट्र (4.70 प्रतिशत), गोवा (4.40 फीसदी), नागालैंड (3.60 प्रतिशत), लद्दाख (2.90 फीसदी), पुडुचेरी (2.60 प्रतिशत) और चंडीगढ़ (2.10 फीसदी) शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, तीन फरवरी तक 19,92,16,019 नमूनों की जांच की गई है। बुधवार को 7,42,841 नमूनों का परीक्षण किया गया है। प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,44,359 नमूनों की जांच की गई है। 

भूषण ने कहा, "अगर हम की गई जांच के आधार पर कोविड-19 के लिए नमूने के संक्रमित आने की दर को देखें तो यह चार अगस्त को 8.89 प्रतिशत थी जो चार फरवरी को 5.42 फीसदी हो गई। " उन्होंने कहा कि दो राज्यों--केरल और महाराष्ट्र में देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों का 70 फीसदी मरीज हैं। केरल में 69,365 और महाराष्ट्र में 38,762 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं। भूषण ने कहा कि 47 जिलों में बीते तीन हफ्तों से कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है जबकि 251 जिलों में इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement