Saturday, May 04, 2024
Advertisement

एंबुलेंस का सायरन सुन घबराए शराब तस्कर, जान बचाने के लिए नदी में कूदे फिर डूबकर हुई मौत

बिहार के रोहतास में शराब तस्कर जान बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन बदले में उसे मौत मिली। उन्हें लगा कि पुलिस उनका पीछा कर रही है।

Ravi Prashant Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published on: December 22, 2022 6:42 IST
Rohtas, - India TV Hindi
Image Source : AP/SOCIAL MEDIA शराब तस्कर नदी में कूद गए

बिहार के रोहतास जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बुधवार सुबह दो शराब तस्कर एंबुलेंस का सायरन सुन समझ गए कि पुलिस उनका पीछा कर रही है, जिसके बाद वे दोनों धर्मावती नदी में कूद गए। जानकारी के मुताबिक, एक आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

नदी में कूदकर जान बचाने की कोशिश 

यूपी के चंदौली जिले से आए दोनों तस्कर सासाराम-चौसा मार्ग पर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जब वे महंत भगीरथ गांव पहुंचे तो पीछे से एक एंबुलेंस आ रही थी। एंबुलेंस का सायरन सुनकर उन्हें लगा कि पुलिस उनका पीछा कर रही है, जिसके अपनी जान बचान के लिए नदी में छलांग लगा दिया। कोचस के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बाइकर्स ने सोचा कि पुलिस वैन आ रही है और उन्होंने रफ्तार बढ़ा दी। चूंकि एंबुलेंस बहुत तेज गति से चल रही थी और सायरन बज रहा था, वे घबरा गए और पुल पर पहुंचने के बाद धर्मावती नदी में कूद गए।"

पुलिस ने पूरी कहानी बताई
बाइक सवारों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया और इलाज के लिए वाराणसी के अस्पताल ले जाया गया। चोटों के कारण उसने भी दम तोड़ दिया। मरने से पहले पीड़ित ने खुलासा किया कि वे शराब की बोतलें ले जा रहे थे और सायरन सुनकर घबरा गए और सोचा कि पुलिस का वाहन आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कोहरे के कारण उन्हें यह पता नहीं चल सका कि पीछे से आ रहा वाहन एंबुलेंस है या पुलिस वैन। आपको बता दें कि जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर प्रशासन इस वक्त हाई अलर्ट पर है, ऐसे में शराब तस्करों के भीतर खौफ घर कर गया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement