Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की धमकी, रायपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की धमकी, रायपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट 6E812 में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद रायपुर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 14, 2024 02:37 pm IST, Updated : Nov 14, 2024 02:41 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की इमजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट 6E812 में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद विमान को रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। इस घटना में 187 यात्री सवार थे।

यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया 

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे हवाई अड्डा प्राधिकरण को बम की धमकी के बारे में सूचना मिली। विमान को रायपुर में सुरक्षित लैंड कराने के बाद सभी यात्रियों को तुरंत विमान से बाहर निकाल लिया गया। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि विमान की तलाशी ली जा रही है और इस काम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और स्थानीय पुलिस के जवान लगे हुए हैं।

सिंह ने बताया, "सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। फिलहाल, विमान की पूरी तरह से तलाशी ली जा रही है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले में अब तक किसी भी तरह का बम या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, और जांच जारी है।

इससे पहले 24 अक्टूबर को कोलकाता से बिलासपुर आने वाले 'एलाइंस एयर' के विमान में बम होने की सूचना के बाद बिलासपुर हवाई अड्डे पर उसकी तलाशी ली गई थी। हालांकि, बाद में यह सूचना अफवाह निकली। 

मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

वहीं, एक अन्य खबर में मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट (T1) पर CISF कंट्रोल रूम को बुधवार दोपहर को धमकी की कॉल मिली, जिसमें दावा किया गया कि एक शख्स विस्फोटक सामाग्री लेकर मुंबई से अजरबैजान जा रहा है। इस कॉल से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजामों को बढ़ा दिया गया है। हालांकि, अब तक कोई भी विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

प्रयागराज में धरना दे रहे अभ्यर्थियों का बवाल, पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में लिया

बोकारो में कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान, "घुसपैठियों को भी दिया जाएगा सिलेंडर"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement