Saturday, April 27, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़ में बीएसएफ जवानों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 17 जवान घायल

कांकेर के रावघाट और नारायणपुर जिले के ताड़ोकी के सीमा क्षेत्र के पास एक वाहन के पलट जाने से बीएसएफ के 17 जवान घायल हो गए। 17 जवानों में से 4-5 जवानों को गंभीर चोटें आईं।

Mangal Yadav Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: January 05, 2024 21:01 IST
बीएसएफ के 17 जवान घायल - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बीएसएफ के 17 जवान घायल

कांकेरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को लेकर लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस घटना में 17 जवान घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांकेर जिले के रावघाट और नारायणपुर जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के मध्य सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । उन्होंने बताया कि इस घटना में वाहन सवार 17 जवानों को चोट पहुंची है और घायलों में से चार जवानों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।

छुट्टी पर जा रहे थे जवान

अधिकारियों ने बताया कि जिले के फुलपाड़ गांव में स्थित बीएसएफ के शिविर से 162 वीं बटालियन के जवान एक वाहन में सवार होकर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे। जवान छुट्टी में जाने वाले थे। उन्होंने बताया कि वाहन जब रावघाट और ताड़ोकी थाना क्षेत्र के बीच कुम्हारी गांव के करीब पहुंचा तब वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस घटना में 17 जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायल जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

चार जवान रायपुर रेफर

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से चार जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। अन्य जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया है तथा उनकी हालात खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है। 

(रिपोर्ट- सिकंदर अली)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement