Saturday, May 11, 2024
Advertisement

छत्तीसगढ़: महादेव बेटिंग ऐप को लेकर लगे आरोपों पर बोले CM बघेल, PM मोदी पर जमकर साधा निशाना, कहीं ये बातें

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महादेव बेटिंग ऐप को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: November 04, 2023 13:28 IST
Bhupesh Baghel- India TV Hindi
Image Source : ANI छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: महादेव बेटिंग ऐप को लेकर लगे आरोपों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी पूछ रहे हैं कि दुबई वालों से क्या संबंध है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं?'

महादेव ऐप बंद क्यों नहीं हुआ: बघेल

बघेल ने कहा, 'लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? यह गिरफ्तारी करना भारत सरकार का कर्तव्य है। महादेव ऐप बंद क्यों नहीं हुआ था? ऐप बंद करना भारत सरकार का कर्तव्य है। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आपकी डील क्या है? अगर डील नहीं हुई है तो ऐप बंद क्यों नहीं कर रहे हैं?'

बिना किसी जांच के आरोप लगा दिए: बघेल

बघेल ने कहा कि अगर आप ऐप बंद नहीं कर रहे हैं तो डील हो गई है। बिना किसी जांच के आपने आरोप लगा दिया। ईडी और आईटी यहां घूम रही हैं। होटल में पैसा कैसे पहुंचा? इसका मतलब यह आपकी नालायकी है। लेकिन जब मेल आप तक पहुंचता है, इसका मतलब है कि आपके वहां कनेक्शन हैं। और जब आपके कनेक्शन हैं, तो आप गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं?

सब मोदी वाशिंग पाउडर से धुलकर साफ हो जाते हैं: बघेल

बघेल ने कहा, 'भाजपा मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है और इसी वजह से वे मुझ पर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं। हिमंता बिसवा सरमा और अजित पवार पर आप(भाजपा) आरोप लगाते थे लेकिन जब वह आपकी पार्टी में आ जाते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement