Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एनकाउंटर, 12 नक्सली मारे गये, 3 जवान भी शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एनकाउंटर, 12 नक्सली मारे गये, 3 जवान भी शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पिछले कई घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों की मौत हो गई है। वहीं, 3 जवान भी शहीद हो गए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 03, 2025 04:07 pm IST, Updated : Dec 03, 2025 06:26 pm IST
Chattisgarh bijapur naxal Encounter- India TV Hindi
Image Source : ANI सांकेतिक फोटो।

भारत के विभिन्न हिस्सों को नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। जानकारी के मुताबिक, जवानों और नक्सलियों के बीच  ये भीषण मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर हो रही है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, इस मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों की मौत हुई है। वहीं, बुरी खबर ये है कि मुठभेड़ में 3 जवान भी शहीद हो गए हैं।

अब तक 7 माओवादी मारे गए

दंतेवाड़ा डीआईजी कमलोचन कश्यप ने इस मुठभेड़ के बारे में बताया है कि पिछले 2 घन्टे से जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस दौरान अब तक 12 माओवादी मारे गए हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं मुठभेड़ में दो DRG जवान के शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर इलाके में चल रही है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर रखा है। अभी भी मुठभेड़ चल रही है।

कई घंटे से फायरिंग जारी

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, पिछले कई घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हो रही है। गंगालूर इलाके में पुलिस ने नक्सलियों को घेर रखा है। अब तक 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। मरने वाले नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?

दरअसल, सुरक्षाबलों को बीजापुर के गंगालूर इलाके के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि की खबर लगी है। इस सूचना के बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG), एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ज्वाइंट टीम को इलाके में भेजा गया था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की टीम को देखते ही नक्सलियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।

इस साल कितने नक्सली मारे गए?

PTI ने अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बताया है कि छत्तीसगढ़ में साल 2025 में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या करीब 275 पहुंच गई है। इनमें से 246 बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में मारे गए हैं। 27 नक्सली रायपुर क्षेत्र के गरियाबंद में और  दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 2 नक्सली मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, कई पुलिसकर्मी घायल

20 महीनों में 508 से अधिक माओवादी हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में आए, मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा छत्तीसगढ़

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। छत्तीसगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement