बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु दक्षिण जिले के मागडी इलाके से एक छात्रा के साथ कथित गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि छात्रा के परिचित एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। मामला सामने आने बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से 2 आरोपी खुद कॉलेज छात्र हैं और एक नौकरी करता है। तीनों आरोपी मागडी टाउन के ही रहने वाले हैं और पीड़िता को कुछ महीनों से जानते थे।
'पीड़िता को अपने एक दोस्त के घर ले जाता था छात्र'
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यौन उत्पीड़न की यह घटना सितंबर और अक्टूबर महीने में मागडी क्षेत्र में हुई थी। पीड़िता करीब 6-7 महीने पहले मुख्य आरोपी से संपर्क में आई थी। उसने बताया कि मुख्य आरोपी खुद भी कॉलेज छात्र है और ह्यूमैनिटेरियन साइंस की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी ने प्यार का नाटक करके पीड़िता को अपने एक दोस्त के घर ले जाता था। वहां उसके साथ कई बार यौन उत्पीड़न किया गया। तीसरे आरोपी ने उनके अंतरंग पलों का वीडियो बना लिया था। बाद में तीनों आरोपियों ने मोबाइल फोन में मौजूद इस फुटेज से पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
'तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है'
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रा को धमकी देते थे कि जब भी और जहां भी बुलाएंगे, उसे आना होगा। लगातार ब्लैकमेल और उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने बुधवार को मागडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैंगरेप का मामला दर्ज किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिले के एसपी श्रीनिवास गौड़ा ने कहा, 'हमने इसमें शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनमें से दो छात्र हैं और एक काम करता था। ये तीनों पीड़िता के दोस्त थे और वे एक-दूसरे को कुछ महीनों से जानते थे। मुख्य आरोपी कॉलेज में ह्यूमैनिटेरियन साइंस का छात्र है।' पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।



