Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पत्नी की हत्या कर कुकर में उबाला, पुलिस को नहीं मिल रहे शव के टुकड़े, पूर्व सैनिक पर लगे गंभीर आरोप

पत्नी की हत्या कर कुकर में उबाला, पुलिस को नहीं मिल रहे शव के टुकड़े, पूर्व सैनिक पर लगे गंभीर आरोप

पुलिस इस मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों से परामर्श ले रही है। आरोप है कि पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कुकर में उबाल दिए थे। पुलिस को अब तक शव का कोई टुकड़ा नहीं मिला है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 24, 2025 23:42 IST, Updated : Jan 24, 2025 23:42 IST
Representative Image
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

राचकोंडा पुलिस एक पूर्व सैनिक द्वारा अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर शव के टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबालने के मामले को सुलझाने के लिए देश के कई हिस्सों के विशेषज्ञों से परामर्श ले रही है। अधिकारियों के सामने चुनौतीपूर्ण स्थिति है क्योंकि वे अभी तक शव के टुकड़े बरामद नहीं कर पाए हैं, हालांकि संदिग्ध गुरुमूर्ति को पहले ही पकड़ लिया गया है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राचकोंडा के पुलिस आयुक्त जी सुधीर बाबू ने कहा कि इस मामले को अब भी "गुमशुदगी का मामला" माना जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "वह (पत्नी) कुछ समय से नहीं दिखी। इसलिए मामला दर्ज कर लिया गया है। चूंकि महिला लापता है और बाद में इस तरह की जानकारी हमारे पास आई, इसलिए हम इस पर काम कर रहे हैं। अभी तक कोई शव नहीं मिला है। इसलिए मामले की जांच का एक अलग तरीका है।" उन्होंने कहा, "फिलहाल यह लापता होने का मामला है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसमें न केवल हमारे राज्य बल्कि देश के अन्य हिस्सों के विशेषज्ञों को भी शामिल कर रहे हैं।" 

पति पर हत्या का आरोप

वरिष्ठ अधिकारी ने मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि पुलिस टीमें साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया में हैं। एक पुलिस अधिकारी ने पहले बताया था कि महिला के माता-पिता ने उसके पति पर संदेह जताया है। यहां न्यू वेंकटेश्वर कॉलोनी की जिस इमारत में पीड़िता का परिवार रहता था, वहां के कुछ निवासियों ने अपने आवासीय परिसर में कथित रूप से घटित जघन्य अपराध के बाद अपने फ्लैट खाली कर दिए हैं या अस्थायी रूप से वहां से चले गए हैं। संदिग्ध व्यक्ति गुरुमूर्ति (39) पूर्व सैनिक है और अभी यहां एक रक्षा प्रतिष्ठान में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है। 

16 जनवरी को हुआ था झगड़ा

पुलिस ने एक महिला के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी के अनुसार, 16 जनवरी को पत्नी का गुरुमूर्ति से झगड़ा हुआ और वह बिना किसी को बताए घर से चली गई। वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। गुरुमूर्ति आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का मूल निवासी है। दंपति के दो बच्चे हैं। (इनपुट-पीटीआई भाषा)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement