Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: सितंबर में हुई रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली वालों को हुआ बड़ा फायदा, जानकर होंगे हैरान

दिल्ली: सितंबर में हुई रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली वालों को हुआ बड़ा फायदा, जानकर होंगे हैरान

सितंबर के महीने में दिल्ली में खूब झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से इस साल सितंबर महीने में दिल्ली की हवा शुद्ध हो गई है जो दिल्लीवालों के लिए बड़ी बात है। जानें पूरी खबर-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Sep 14, 2024 19:03 IST, Updated : Sep 14, 2024 21:12 IST
cleanest air in delhi- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली की हवा हुई शुद्ध

सितंबर में रिकॉर्ड बारिश के बाद शुक्रवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता साल की सबसे स्वच्छ रही। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 52 दर्ज किया गया, जो "अच्छे" और "संतोषजनक" एक्यूआई के करीब माना जाता है। फ़रीदाबाद में 24 घंटे का औसत AQI 24 दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद और नोएडा का AQI क्रमशः 34 और 46 दर्ज किया गया, ये सभी वायु गुणवत्ता की "अच्छी" श्रेणी में आते हैं। इस बीच, गुरुग्राम में AQI 69 दर्ज किया गया और बुलंदशहर में AQI 21 दर्ज किया गया, मेरठ में 28 दर्ज किया गया, और मुजफ्फरनगर में AQI 29 दर्ज किया गया।

सितंबर में दिल्ली में हुई रिकॉर्ड बारिश

हवा में आए महत्वपूर्ण सुधार के लिए सक्रिय मानसून को जिम्मेदार माना जा सकता है, जिससे पूरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा हुई और बारिश ने प्रभावी ढंग से वायु प्रदूषण के लिए माने जा रहे कारकों  को धोकर हवा को स्वच्छ कर दिया। बारिश के दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार रही जिससे हवा को प्रदूषित करने वाले कारक दूर हो गए। बता दें कि सितंबर के शुरुआती दिनों में दिल्ली में इस साल की रिकॉर्ड बारिश हुई जिससे मौसमी औसत बारिश 1,000 मिमी के आंकड़े को पार कर गई।

सामान्य से हुई ज्यादा बारिश से मौसम हुआ सुहावना

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के पालम में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग के मौसम केंद्र ने शुक्रवार को दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक तीन घंटे के भीतर 30.9 मिमी बारिश दर्ज की। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली ने सितंबर महीने की औसत बारिश की सीमा को भी पार कर लिया है। दिल्ली में सितंबर में 125.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 55% अधिक है। सितंबर 2023 में औसत से कम वर्षा हुई, केवल 82.7 मिमी दर्ज की गई, जो सामान्य मात्रा से 33% कम है।

बता दें कि 64.5 मिमी और 115.5 मिमी के बीच मापी गई वर्षा को "भारी", 115.6 मिमी और 204.4 मिमी के बीच हुई बारिश को "बहुत भारी", और 204.5 मिमी से ऊपर हुई बारिश को "अत्यंत भारी बारिश" माना जाता है। वहीं वायु गुणवत्ता की बात करें तो AQI स्केल "अच्छा" (0-50) से "गंभीर" (401-500) तक होता है, "संतोषजनक" (51-100) यह दर्शाता है कि हवा की गुणवत्ता में बहुत कम या कोई जोखिम नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement