Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'BJP के लिए सरकारी खजाना खाली छोड़ गईंं', दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा आरोप, आतिशी ने दिया जवाब

'BJP के लिए सरकारी खजाना खाली छोड़ गईंं', दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा आरोप, आतिशी ने दिया जवाब

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया और कहा है कि भाजपा के लिए सरकारी खजाना खाली करके गई है। उनके आरोप का आतिशी ने करारा जवाब दिया है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 24, 2025 07:51 am IST, Updated : Feb 24, 2025 07:57 am IST
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा आरोप- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली आम आदमी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार भाजपा सरकार के लिए ‘सरकारी खजाने को खाली’ छोड़कर चली गई है। इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने ये भी कहा कि खजाना  खाली हो तो क्या हुआ महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये भुगतान किया जाएगा। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने रेखा गुप्ता के आरोप का करारा जवाब दिया और कहा कि हमारी सरकार के दस साल के शासन के बाद भाजपा को "वित्तीय रूप से मजबूत" सरकार सौंपी गई है। उन्होंने तंज कसा और कहा कि भाजपा को "बहाने" बनाने के बजाय अपने वादों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए।

दिल्ली का खजाना खाली-बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा के पहले सत्र से पहले रविवार को राज्य पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायकों के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली में पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाना है लेकिन पिछली सरकार हमें किस स्थिति में छोड़ गई है, ये देख लीजिए। पूरा सरकारी खजाना खाली है। लेकिन महिला सम्मान योजना को निश्चित रूप से लागू किया जाएगा।

आतिशी ने रेखा गुप्ता के आरोपों का दिया जवाब

वहीं, विधानसभा में विपक्ष की चुनी गईं नयी नेता आतिशी ने रेखा गुप्ता को जवाब दिया और कहा कि जब 2015 में आम आदमी की सरकार बनी थी तब दिल्ली का कुल बजट केवल 30,000 करोड़ रुपये था। इसी सरकार में पिछले दस वर्षों में बजट बढ़कर 77,000 करोड़ रुपये हो गया। आतिशी ने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि भाजपा सरकार बनते ही वह अपनी तथाकथित गारंटियों और वादों को पूरा करने से बचने के लिए बहाने बनाना शुरू कर देगी और यही हो रहा।" 

(इनपुट-पीटीआई)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement