Saturday, May 04, 2024
Advertisement

दिल्ली में कोरोना वायरस के 183 नए मामले आए, संक्रमण दर 0.27 फीसदी हुए

दिल्ली में शनिवार को 183 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,34,956 हो गई, जबकि महानगर में बीमारी की संक्रमण दर गिरकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 30, 2021 22:20 IST
दिल्ली में कोरोना वायरस के 183 नए मामले आए, संक्रमण दर 0.27 फीसदी हुए- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना वायरस के 183 नए मामले आए, संक्रमण दर 0.27 फीसदी हुए

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को 183 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,34,956 हो गई, जबकि महानगर में बीमारी की संक्रमण दर गिरकर 0.27 प्रतिशत पर आ गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले सात दिनों से, दिल्ली के दैनिक मामले 200 के आंकड़े से नीचे बने हुए हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अद्यतन बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 68,967 जांचों के बाद ये नए मामले सामने आए। बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को संक्रमण से आठ और लोगों की मौत होने से कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 10,849 हो गई। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार को 1,551 से घटकर 1,436 रह गई।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 247 नए मामले, 4 और संक्रमितों की मौत

उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान चार कोविड-19 मरीजों की मात हुई है जबकि 247 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में इस महामारी में अपनी जान गंवानों वालों की संख्या बढ़कर 8,650 हो गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य में 247 नए मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई। 

प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में 5,682 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,11,743 नमूनों की जांच की गई जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में कुल 2,77,69,217 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,85,747 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिसकी वजह से राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.61 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में टीकाकरण के लिए 2,076 सत्र चलाये गये थे जिनमें 1,68,834 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 74.43 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि अगला चरण चार और पांच फरवरी को होगा, जिसमें छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मी का टीकाकरण होगा। प्रसाद ने बताया कि पांच फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों से इतर फ्रंटलाइन (महामारी के दौरान अग्रिम मोर्चों पर कार्य करने वाले) कर्मियों को भी टीका लगाने का कार्य शुरू होगा। प्रसाद ने बताया कि 11, 12 और 18 फरवरी को फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण के तहत पहली खुराक दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,63,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement