Friday, May 03, 2024
Advertisement

उपराज्यपाल वीके सक्सेना का आदेश- नौकरी से निकाले गए 400 लोगों का रुके वेतन, सरकार और LG के बीच विवाद बढ़ना तय

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में नियुक्त करीब 400 विशेषज्ञों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। इस फैसले से उपराज्यपाल और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच टकराव बढ़ने की आशंका है।

Reported By : Bhaskar Mishra Written By : Sudhanshu Gaur Updated on: July 06, 2023 23:06 IST
Delhi News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उपराज्यपाल केऔर दिल्ली सरकार के बीच बढ़ सकता है विवाद

नई दिल्ली: दिल्ली में उपराज्यपाल और सरकार के बीच जंग का एक नया मैदान सजता हुआ दिख रहा है। दोनों तरफ से अभी केवल आदेशात्मक प्रक्रिया चल रही हैं, लेकिन कभी भी तलवारें खिंच सकती हैं। दरअसल दिल्ली सरकार ने 400 लोगों  को एक्सपर्ट, फेलो, एसोसिएट फेलो के तौर पर नियुक्त किया था। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ऐसी सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया था। 

नौकरी से निकाले गए लोगों की पहली लिस्ट जारी

गुरुवार को उपराज्यपाल की तरफ से नौकरी से निकाले गए लोगों की पहली लिस्ट जारी की गई है। इन लोगों की नौकरी बचाने के लिए दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने फ़ौरन एक आर्डर निकाल दिया कि अगले आदेश तक इन्हें ना निकाला जाए। इस आदेश के बाद दिल्ली सरकार के फाइनैंस विभाग ने एक आर्डर जारी किया है कि इन 400 लोगों की सैलरी तत्काल प्रभाव से रोक दी जाए। 

 LG के इस कदम से सरकार के काम काज पर असर पड़ेगा- सरकार 

आरोप लगाया जा रहा है कि उपराज्यपाल ने जिन 400 लोगों को नौकरी से निकाला है, उनमें से कई लोग आम आदमी पार्टी के वोलेंटिर हैं। यह सैलरी तो सरकार से लेते हैं लेकिन काम आम आदमी पार्टी का काम करते हैं। अब इसी मामले को लेकर उपराज्यपाल दिल्ली सरकार के बीच नई जंग शुरू हो गयी है। आप सरकार का कहना है कि LG के इस कदम से सरकार के काम काज पर असर पड़ेगा। जबकि LG के तरफ से कहा गया है कि ऐसे लोगों की नियुक्ति नियमों को ताक पर रखकर किया गया है। 

ये भी पढ़ें - 

सीएम अशोक गहलोत पर एक और नई मुसीबत, इस मामले को लेकर कोर्ट ने कहा- 'हाजिर हो'

कांग्रेस का मिशन राजस्थान, विधानसभा चुनावों को लेकर हुई बड़ी बैठक, पायलट को लेकर भी हुआ फैसला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement