भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते लेह प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दो दिन के लिए स्कूल बंद करने का फैसला किया है। अधिकारियों के मुताबिक, लेह के सभी स्कूल 9 और 10 मई को बंद रहेंगे। लेह के डिप्टी कमिश्नर संतोष सुखदेवा ने सतर्कता के महत्व पर जोर दिया और नागरिकों से किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने का आग्रह किया।
भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने की कोशिसों को नाकाम कर दिया। लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेवा ने कहा, "लेह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले दो दिन तक बंद रहेंगे।" उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है।
जम्मू कश्मीर में स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर में भी सभी स्कूल आज और कल बंद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कल कहा था कि एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 9 और 10 मई को बंद रहेंगे।
पंजाब और हरियाणा में भी विद्यालय बंद रहेंगे
पंजाब में भी राज्य सरकार द्वारा तीन दिनों के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में, जो पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी है, अधिकारियों ने शनिवार तक सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। इसके अलावा, पंजाब विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। संशोधित तारीखों का ऐलान उचित समय पर किया जाएगा।
बता दें कि भारत ने हाल में ही पहलगाम आतंकी हमले का बदला(ऑपरेशन सिंदूर) लिया, जिसके बाद पाकिस्तान से तनाव बहुत बढ़ गया है। पाकिस्तान लगातार भारत की ओर मिसाइल दाग रहा है लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम उसकी सभी कोशिश को नाकाम कर रहा है और हवा में ही मिसाइलों को चकनाचूर कर दे रहा है। LOC, पर भी भारतीय सेना पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
Input With PTI