बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना ने आज यानी 6 जनवरी 2026 को क्लास 10 (मैट्रिक) का एडमिट कार्ड 2026 जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। स्कूल अधिकारी बोर्ड की ऑफिशियल एग्जामिनेशन वेबसाइट exam.biharboardonline.org पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड उनके स्कूलों से ही मिलेंगे, वे (स्टूडेंट्स) अलग से प्रवेश पत्र को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड अलग से डाउनलोड नहीं कर सकते। सिर्फ स्कूल हेड ही अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद, स्कूलों को सभी डिटेल्स चेक करनी होंगी, एडमिट कार्ड पर साइन और स्टैम्प लगाना होगा, और फिर उन्हें स्टूडेंट्स को देना होगा।
एडमिट कार्ड पर जरूरी डिटेल
- छात्र का नाम
- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर
- परीक्षा केंद्र का नाम और पता
- विषय-वार परीक्षा कार्यक्रम
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर सभी विवरण ध्यान से जांच लें। यदि कोई गलती है, तो उन्हें तुरंत अपने स्कूल को सूचित करें, ताकि उसे समय पर ठीक किया जा सके।
कब से शुरू होगी परीक्षा?
बिहार बोर्ड 10वीं की थ्योरी परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित होनी है।
कैसे करें डाउनलोड
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके क्लास 10 की परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exam.biharboardonline.org पर जाएं।
- इसके बाद फिर क्लास 10 एडमिट कार्ड 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद वहां मांगी गई स्कूल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
- एडमिट कार्ड पर स्टूडेंट की डिटेल्स वेरिफाई करें।
- इसके बाद एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स को बांट दें।
ये भी पढ़ें-
रोज देखते होंगे SMS, पर क्या जानते हैं इसकी फुल फॉर्म? पढ़ लें यहां