आज की इस मॉडर्न इरा (आधुनिक युग) में कम्युनिकेशन बेहद सरल, इंस्टेंट और आसान हो गया है। चाहे हमें बहुत दूर बैठे किसी शख्स से बात करनी हो या अगल-बगल के किसी व्यक्ति से, आज ये सब झट से हो जाता है। लोगों के पास आज एक दूसरे से कम्यूनिकेट (बातचीत करना) करने के लिए बहुत से माध्यम (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स) उपलब्ध हैं। इसमें एक सबसे बड़ा रोल इंटरनेट का भी है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इंटरनेट बेस्ड मैसेजिंग ऐप्स को इतनी लोकप्रियता हासिल नहीं थी। हालांकि, तब भी एक सर्विस मौजूद थी, जिसको हम सभी SMS ने नाम से जानते हैं। ऐसा शायद ही कोई होगा जिसने SMS का यूज (कम या अधिक) न किया हो। लेकिन क्या आप SMS की फुल फॉर्म से वाकिफ हैं। अगर आप इससे अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम यही जानेंगे।
क्या है SMS की फुल फॉर्म?
SMS की फुल फॉर्म- शॉर्ट मैसेज सर्विस (Short Message Service) है। यह एक स्टैंडर्ड कम्युनिकेशन सर्विस है जो यूजर्स को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके छोटे टेक्स्ट मैसेज भेजने और पाने की सुविधा प्रदान करती है। इसमें आमतौर पर 160 कैरेक्टर तक होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि किसी को भी SMS करने के लिए इंटरनेट की आवश्यक्ता नहीं होती है, यह सर्विस बिना इंटरनेट करनेक्शन के काम करती है।
पहला मैसेज
बता दें कि पहले SMS मैसेज को वर्ष 1992 में भेजा गया था। आज भी SMS हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है। इसका यूज पर्सनल मैसेजेस, बैंकिंग अलर्ट और वेरिफिकेशन कोड आदि उपयोग के लिए किया जाता है। हालांकि, इस सर्विस से बातचीत करने के मामले में, लोग अब इसका नामात्र के बराबर ही यूज करते हैं। लेकिन आज भी यह मोबाइल की दुनिया में सबसे भरोसेमंद कम्युनिकेशन टूल्स में से एक बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- रेल की पटरियों में क्यों नहीं लगती जंग? आखिर किस मैटेरियल से बनती हैं ये