Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. गुजरात हाईकोर्ट में निकली सिविल जज के पदों पर भर्ती, जानें वैकेंसी और सभी जरूरी डिटेल

गुजरात हाईकोर्ट में निकली सिविल जज के पदों पर भर्ती, जानें वैकेंसी और सभी जरूरी डिटेल

गुजरात हाईकोर्ट में सिविल जज के पदों पर भर्ती निकली है। आइए इस खबर के माध्यम से पात्रता, वैकेंसी विवरण को जानते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 01, 2025 04:39 pm IST, Updated : Feb 01, 2025 04:41 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

Gujarat High Court Civil Judge Recruitment: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। गुजरात उच्च न्यायालय ने सिविल जज के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।  

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 212 पदों को भरा जाएगा। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसकी एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भारत में विधि द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री होनी चाहिए और - स्थानीय भाषा (गुजराती) में प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। 
  • पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग या बेंचमार्क विकलांगता (PwBD) या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में, 38 वर्ष की आयु पूरी नहीं की होनी चाहिए।
  • संबंधित विषिय में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई?

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदीवरों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
  • इतना करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें। 
  • आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म का पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़ें- 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की क्या है क्वालिफिकेशन?

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement