जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा की दोनों शिफ्टों की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शाम 6 बजे खत्म हो चुकी है। दूसरी शिफ्ट में शामिल हुए के मुताबिक, मैथ्स और फिजिक्स का पेपर कठिन था और सवाल JEE एडवांस्ड लेवल के थे। जबकि केमिस्ट्री को डिफिकल्टी के मामले में मीडियम मुश्किल बताया गया। वहीं, पहली शिफ्ट में शामिल हुए कैंडिडेट्स ने पेपर को मुश्किल बताया था। कैंडिडेट्स के मुताबिक, पहली शिफ्ट में फिजिक्स काफी कठिन था, मैथ्स लंबा और मुश्किल था। वहीं, केमिस्ट्री को आसान और स्कोरिंग बताया गया था।
पहली शिफ्ट में JEE मेन के उम्मीदवार राहुल गुप्ता ने इंडिया टीवी डिजिटल को बताया, "फिजिक्स और मैथ्स सेक्शन बहुत मुश्किल था, मैं 50 परसेंट सवाल भी अटेम्प्ट नहीं कर पाया। फिजिक्स और मैथ्स काफी कॉन्सेप्चुअल थे और JEE एडवांस्ड पेपर जैसे लग रहे थे। वहीं, केमिस्ट्री सेक्शन आसान था और उसमें अच्छे नंबर मिल सकते थे।"
पेपर I की परीक्षा कब-कब होगी?
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परीक्षा अब 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2026 को और आयोजित होनी है। पेपर I की परीक्षा 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी, 2026 को दो शिफ्ट में होगी। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, पेपर II की परीक्षा 29 जनवरी 2026 को एक ही शिफ्ट में होगी, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आंसर-की
JEE मेन परीक्षा की आंसर-की फरवरी के पहले वीक में जारी होने की संभावना है। एक बार जारी होने पर उम्मीदवार JEE मेन आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी निगाह बनाए रखें।