Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. QS World MBA Ranking: रैंकिंग में 14 भारतीय बी-स्कूलों का बोलबाला, यहां देखें पूरी लिस्ट

QS World MBA Ranking: रैंकिंग में 14 भारतीय बी-स्कूलों का बोलबाला, यहां देखें पूरी लिस्ट

QS World MBA Ranking: इस साल, 14 भारतीय पूर्णकालिक एमबीए कार्यक्रमों ने 2025 के लिए क्यूएस की वैश्विक सूची में स्थान प्राप्त किया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 25, 2024 17:26 IST, Updated : Sep 25, 2024 17:59 IST
क्वाक्वेरेली साइमंड्स वैश्विक लिस्ट - India TV Hindi
Image Source : QS GLOBAL RANKINGS क्वाक्वेरेली साइमंड्स वैश्विक लिस्ट

QS World MBA Ranking: वैश्विक बिजनेस स्कूल और उच्च शिक्षा विश्लेषक, क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने आज अपनी वार्षिक रैंकिंग जारी की है। इस साल, 14 भारतीय पूर्णकालिक एमबीए कार्यक्रमों ने 2025 के लिए क्यूएस की वैश्विक सूची में स्थान प्राप्त किया है, जिसमें तीन नई एंट्रीज शामिल हैं। आईआईएम कोझिकोड ने 151-200 बैंड में अपनी शुरुआत की है, जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद और सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय 251+ बैंड में शामिल हैं।

आईआईएम बैंगलोर भारतीय संस्थानों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संस्थान है, हालांकि, यह दुनिया की शीर्ष 50 रैंकिंग से बाहर हो गया है। इसके अलावा, तीन अन्य भारतीय एमबीए प्रोग्राम शीर्ष 100 में स्थान पाते हैं: आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कलकत्ता और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस।

देखें पूरी लिस्ट 

बी-स्कूल 2024 2025
आईएम बैंगलोर 53 48
आईआईएम अहमदाबाद 60 53
आईआईएम कलकत्ता 65 59
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस 86 78
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) - कोझिकोड 151-200 NEW
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर 201-250 151-200
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ 201-250 151-200
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर 201-250  151-200
एक्सएलआरआई- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट 201-250  201-250
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद 251+ NEW
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट- दिल्ली 251+  201-250
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट - कोलकाता 251+  251+
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुड़गांव 251+  201-250
सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय 251+  NEW

रैंकिंग के अनुसार, तीन आईआईएम ने रोजगार क्षमता संकेतक के लिए दुनिया के टॉप 50 में स्थान प्राप्त किया है, जबकि चौथे कार्यक्रम ने इस संकेतक के लिए शीर्ष 100 में स्थान हासिल किया है। इसमें तीन आईआईएम,  IIM  बैंगलोर, IIM अहमदाबाद और IIM कलकत्ता हैं। इस साल, आईआईएम बैंगलोर ने रोजगार क्षमता संकेतक में 33वां स्थान प्राप्त किया है। यह संकेतक उन स्नातकों के प्रतिशत को मापता है जो अपने स्नातक होने के 24 महीनों के भीतर रोजगार प्राप्त करते हैं, या जो अपने अध्ययन के क्षेत्र में काम करते हैं।

ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में कंधे पर लगी रस्सी को क्या कहते हैं?

एक ऐसा राज्य जहां केवल एक रेलवे स्टेशन है, जानें उसका नाम 
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement