Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. रिजल्ट्स
  4. JEE Advanced Result 2025: जारी हो गया जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, आंसर की भी कर लें चेक

JEE Advanced Result 2025: जारी हो गया जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, आंसर की भी कर लें चेक

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट सोमवार की सुबह जारी कर दिया गया है। आईआईटी कानपुर ने इसका रिजल्ट जारी किया है। उम्मीदवार JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jun 02, 2025 08:28 am IST, Updated : Jun 02, 2025 09:06 am IST
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी- India TV Hindi
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने 2 जून को JEE एडवांस्ड 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार JEE एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। JEE एडवांस्ड 2025 के नतीजों के अलावा, JEE एडवांस्ड 2025 की फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है।

JEE एडवांस्ड 2025 स्कोर चेक करने के लिए, jeeadv.ac.in पर जाएं और होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें, इसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिखाई देगा। डिटेल्स को वेरिफाई करें, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

योग्य उम्मीदवार अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) सहित संस्थानों में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए संयुक्त सीट आवंटन (JoSAA) 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ेंगे। JoSAA के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया 3 जून, 2025 को शुरू होगी।


आर्किटेक्चर में पढ़ाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2025 के लिए पंजीकरण 2 जून से 3 जून तक होगा। एएटी 2025 परीक्षा 5 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है, जिसके परिणाम 8 जून को जारी होने की उम्मीद है।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement