
13 मई को महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं या एसएससी के छात्रों का इंतजार खत्म करने जा रहा है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे ने ऐलान किया कि कक्षा 10वीं के रिजल्ट मंगलवार यानी 13 मई को दोपहर में घोषित किए जाएंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए भाग लिए थे वे नतीजे घोषित किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in. या mahahsscboard.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
किस समय आएंगे रिजल्ट?
बोर्ड ने रिजल्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 13 मई 2025 की दोपहर 1.00 बजे जारी किए जाएंगे। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और माता के नाम की जरूरत होगी, जो उनके एडमिट कार्ड पर लिखा होगा। इसलिए अपना एडमिट कार्ड ढूंढकर समय से पहले रख लें।
कब हुई थी परीक्षा?
जानकारी दे दें कि महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 2025 परीक्षाएं 21 फरवरी से 17 मार्च तक दो पालियों में आयोजित की गई थीं।
16 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
बोर्ड के मुताबिक, इस साल राज्य के 23,492 स्कूलों में कुल 16,11,610 विद्यार्थियों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, इनमें से 8,64,120 लड़के और 7,47,471 लड़कियां शामिल हैं और 19 ट्रांसजेंडर छात्र है।
पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 10वीं में छात्रों को पास होने के लिए विद्यार्थियों को हर विषय में कम से कम 35 फीसदी नंबर लाने होंगे, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के भी नंबर शामिल हैं। MSBSHSE कक्षा 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों को मार्कशीट में अपनी कुछ जानकारी जैसे नाम, प्राप्त नंबर, ग्रेड, योग्यता स्थिति आदि चेक करने चाहिए। बता दें कि छात्रों को मार्कशीट की हार्डकॉपी रिजल्ट जारी होने के कुछ दिनों बाद मिलेगी।
पिछले साल यानी 2024 की महाराष्ट्र कक्षा एसएससी परीक्षा में कुल पास पर्सेंटाइल 95.81 फीसदी था, जहां लड़कों का पास पर्सेंटाइल 97.21 प्रतिशत था, जबकि लड़कियों का पास पर्सेंटाइल 94.56 प्रतिशत था।
ये भी पढ़ें:
'अब स्थिति पीसफुल है', दो राज्यों में स्कूलों के खुलने का हुआ ऐलान
हरियाणा बोर्ड कब जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट? आज गई है तारीख!