Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. जारी कर दिया गया बिहार कांस्टेबल का रिजल्ट, पास हुए उम्मीदवारों को 30 जून तक करना होगा ज्वॉइन

जारी कर दिया गया बिहार कांस्टेबल का रिजल्ट, पास हुए उम्मीदवारों को 30 जून तक करना होगा ज्वॉइन

बिहार सरकार ने कांस्टेबल भर्ती में सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को नौकरी ज्वाइन करने की तारीख बता दी है। ऐसे में सेलेक्ट हुए उम्मीदवार समय सीमा के भीतर नौकरी ज्वाइन कर लें।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : May 09, 2025 08:10 pm IST, Updated : May 09, 2025 10:39 pm IST
bihar- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार में नए बहाल हुए 21,391 सिपाहियों को इस साल 1 से 30 जून के बीच ज्वॉइन करने की मोहलत दी गई है। इन्हें योगदान के दौरान सभी जरूरी डाक्यूमेंट को अपने साथ लाने के लिए कहा गया है। सभी सफल अभ्यर्थियों को उनके अलॉटेड यूनिट में नियुक्त अथॉरिटी के समक्ष योगदान करने के लिए कहा गया है। यह जानकारी सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड (कांस्टेबल भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने आज पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि 9 मई को सिपाही बहाली से संबंधित अंतिम रिजल्ट एवं लिस्ट जारी की जा रही है। अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कुल कितने उम्मीदवारों का हुआ सिलेक्शन?

जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिपाही भर्ती के लिए सरकार की ओर से 21,391 पदों पर चयन के लिए साल 023 में नोटिफिकेशन निकाला था। इसकी लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में 6 चरणों में आयोजित की गई। इसके बाद फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) का आयोजन 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक पटना में किया गया। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 17,87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 11,95,101 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए। इसमें सफल हुए 1,01,079 अभ्यर्थियों को PET के लिए चयनित किया गया, जिसमें 86,539 अभ्यर्थी शामिल हुए।फिर उसके बाद PET में आए नंबर के आधार पर 21,391 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया।

किस कैटेगरी के कितने उम्मीदवार सेलेक्ट हुए?

भर्ती में 21,391 अभ्यर्थियों में से 10,205 पुरुष, 11,178 महिला और 8 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। इसमें 30 बिहार राज्य में नामांकित एवं प्रशिक्षित गृहरक्षक और 68 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित शामिल हैं। कैटेगरीवाइज रिजर्वेशन के आधार पर जनरल कैटेगरी के 8,556, EWS के 2,140, पिछड़ा वर्ग के 2,570, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3,842, अनुसूचित जाति के 3,400, अनुसूचित जनजाति के 228 और पिछड़े वर्ग की महिला कोटि के 655 अभ्यर्थी शामिल हैं। 

     
चयनित हुए अभ्यर्थियों में 19,958 का चयन बिहार पुलिस और 1,433 अभ्यर्थियों का चयन बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (SAP) के लिए किया गया है।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement