Monday, May 13, 2024
Advertisement

बीपीएससी टीचर भर्ती के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे करें चेक

बीपीएससी आज बिहार टीचर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी करेगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 10, 2023 11:02 IST
bihar teacher admit card- India TV Hindi
Image Source : FILE बिहार टीचर भर्ती के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी

बिहार स्कूल टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए इंतजार अब खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) आज, 10 अगस्त को बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाला है वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे। बीपीएससी ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि आज एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। 9 अगस्त को जारी एक नोटिस के मुताबिक, परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त को होगी और प्रत्येक परीक्षा के दिन, दो पालियां होंगी- सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक। 

आवंटित परीक्षा केंद्रों का कोड और जिले के नाम एडमिट कार्ड पर उल्लिखित होंगे और परीक्षा केंद्रों के बारे में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त को बीपीएससी वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ साझा की जाएगी। उम्मीदवारों को 20 अगस्त तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहा गया है।

 फोटो करने हैं अपलोड

आयोग ने सभी पात्र उम्मीदवारों से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करने और 25 केबी के पासपोर्ट आकार के फोटो अपलोड करने के लिए कहा है। साथ ही उम्मीदवार को प्रत्येक पाली के एडमिट कार्ड की अतिरिक्त प्रतियां लाने और पर्यवेक्षकों को जमा करने के लिए कहा गया है। उम्मीदवार को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा स्थल छोड़ने से पहले ओएमआर शीट ठीक से सील कर दी गई हैं। भर्ती अभियान का लक्ष्य बिहार में 1,70,461 शिक्षक रिक्तियों को भरना है।

BPSC Teacher recruitment exam admit card: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक ढूंढें और खोलें।
फिर अपने क्रेडेंशियल्स के साथ पेज पर लॉग इन करें।
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
ध्यान दें कि परीक्षा के दिन के लिए एक प्रिंटआउट लें और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। 
अंत में अपनी व्यक्तिगत जानकारी में किसी भी त्रुटि को ध्यान से चेक करें।

ये भी पढ़ें:

Independence Day 2023: पहली बार कब और किसने गाया था 'जन गण मन', क्या हैं राष्ट्रगान में 20 व 52 सेकंड के नियम?

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement