Saturday, May 04, 2024
Advertisement

एनटीपीसी में निकली डिप्टी मैनेजर के कई पदों पर भर्ती, मिलेगी 2 लाख तक सैलरी

सरकारी कंपनी में नौकरी करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने डिप्टी मैनेजर के कई पद पर वैकेंसी निकाली है, जो उम्मीदवार इन पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 26, 2024 11:13 IST
NTPC Recruitment 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE NTPC Recruitment 2024

सरकारी कंपनी में नौकरी करने का मन है तो ये खबर आपके बड़े काम की है। एनटीपीसी लिमिटेड ने E4 ग्रेड पर प्रोजेक्ट निर्माण/निर्माण के क्षेत्र में डिप्टी मैनेजर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार इन पद पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी को शुरू हुई। वहीं, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 8 मार्च है। 

NTPC Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 110 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल इरेक्शन)- 20 पद

डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल इरेक्शन) - 50 पद

डिप्टी मैनेजर (सी एंड आई इरेक्शन) - 10 पद

डिप्टी मैनेजर (सिविल कंस्ट्रक्शन)- 30 पद

NTPC Recruitment 2024: आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

NTPC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को ₹300 का गैर-वापसीयोग्य आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

NTPC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जाएं

अब होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
इसके बाद, “परियोजना निर्माण/निर्माण के क्षेत्र में (ई4 स्तर), विज्ञापन में उप प्रबंधक के रूप में अनुभवी पेशेवरों की भर्ती” के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। क्रमांक 05/24. आवेदन की अंतिम तिथि 08.03.2024 है”
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें
अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें
अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

इस सरकारी कंपनी में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू हो रहे आवेदन
BPSC TRE 3.0 भर्ती के लिए आज है अंतिम दिन, होनी है 87000 से ज्यादा भर्ती

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement