Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अगर SSC MTS और हवलदार भर्ती के लिए करना है आवेदन, तो पढ़ लें ये अहम नोटिस

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से यह अधिसूचना उन उम्मीदवारों के लिए जारी की गई है जो मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: July 10, 2023 19:53 IST
SSC ने जारी किया नोटिस - India TV Hindi
Image Source : FILE SSC ने जारी किया नोटिस

एसएससी मल्टी-टास्किंग(MTS) और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन करने इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से यह अधिसूचना उन उम्मीदवारों के लिए अधिसूचना जारी की है जो मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को किसी भी स्थिति में नहीं बढ़ाएगा। 

लास्ट डेट

जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जुलाई है। जिन इच्छुक कैंडिडेट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स यहां क्लिक करके ऑफिशियल नोटिस को पढ़ सकते हैं। 

आधिकारिक नोटिस
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि  उम्मीदवारों के हित में यह दोहराया जाता है कि मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख यानी 21.07.2023 से बहुत पहले जमा करना चाहिए। समापन दिनों के दौरान सर्वर पर भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट में लॉगिन करने में असमर्थता या विफलता की संभावना से बचने के लिए लास्ट डेट तक इंतजार न करें। उम्मीदवारों को आगे आगाह किया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा।”

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद लॉगिन करें। 
  • फिर कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें। 
  • आखिरी में पेज को डाउनलोड कर एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें: जानते हैं, भारते का पहला राज्य कौन सा था?

12वीं में 70 परसेंट से ऊपर लाने वालों की बल्ले-बल्ले, 26 जुलाई को मिलेंगे लैपटॉप; सीएम शिवराज ने की घोषणा
 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement