अगर आप भी UGC NET December 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। लेकिन क्या आप इसके लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी जानते हैं। आइए इस खबर के माध्यम से इस सवाल के जवाब से अवगत होते हैं।
आयु सीमा
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार आयु सीमा को समझ सकते हैं।
- JRF के लिए आयु सीमा: परीक्षा समाप्त होने वाले महीने की 01 तारीख को 30 वर्ष से अधिक नहीं अर्थात 01.12.2025
- असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन: इसके लिए आवेदन करने हेतु कोई मेक्सिमम एज लिमिट नहीं है।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सामान्य/अनारक्षित/सामान्य-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र हैं।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में एक प्रिंट आउट ले लें।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करने हेतु कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 1150 रुपये, जनरल EWS/ OBC(NCL) वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का और SC/ST/PwD/PwBD/ थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 325 रुपये का का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख?
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2025(रात 11.50) है। वहीं, फॉर्म में सुधार करने हेतु करेक्शन विंडो 10 नवंबर को खुलेगी और 12 नवंबर तक चलेगी, इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे। ध्यान रहे फॉर्म में करेक्शन 12 नवंबर रात 11.50 बजे तक ही हो सकेगा।