Wednesday, March 27, 2024
Advertisement

कांग्रेस की कर्ज़ माफी स्कीम की खुली पोल, सिंधिया के सामने किसानों का विरोध

मामला मध्य प्रदेश के गुना की है जहां ज्योतिरादित्या सिंधिया चुनावी रैली के लिए आए थे। रैली में किसानों के लोन माफ किए जाने के मुद्दे पर वाह-वाही लूटी जा रही थी तभी कई किसानों ने विरोध शुरू कर दिया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 11, 2019 8:24 IST
कांग्रेस की कर्ज़ माफी स्कीम की खुली पोल, सिंधिया के सामने किसानों का विरोध- India TV Hindi
कांग्रेस की कर्ज़ माफी स्कीम की खुली पोल, सिंधिया के सामने किसानों का विरोध

नई दिल्ली: एक ओर जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एक आमसभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिजनों के भी किसान कर्ज़ माफी स्कीम में लाभान्वित होने का दावा करने के बाद प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच वाक युद्ध तेज हो गया है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने हीं एक किसान ने उनकी कर्ज़ माफी स्कीम की पोल खोल दी।

Related Stories

मामला मध्य प्रदेश के गुना की है जहां ज्योतिरादित्या सिंधिया चुनावी रैली के लिए आए थे। रैली में किसानों के लोन माफ किए जाने के मुद्दे पर वाह-वाही लूटी जा रही थी तभी कई किसानों ने विरोध शुरू कर दिया।

किसान का कहना था कि सरकार दावा कर रही है कि उसका भी लोन माफ हो गया लेकिन सच ये है कि अब भी उस पर भारी कर्जा है। इतना कर्जा की उसके घर तक पुलिस पहुंच गई। पीड़ित किसान भरी सभा में विरोध किया तो ज्योतिरादित्या सिंधिया ने किसान को जबरदस्ती चुप करा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो 8 दिन पुराना बताया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement