Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: फतेपुरा में बीजेपी की शानदार जीत

गुजराज में यह विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी।

Written By : Alok Kumar Edited By : Himanshi Tiwari Updated on: December 08, 2022 18:46 IST
गुजरात विधानसभा चुनाव...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात के लिए आज का दिन काफी अहम रहा है। विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी हो गई है। कई सीट ऐसी हैं जिनकी विधानसभा सीट पूरे देश की राजनीति को प्रभावित करने वाली है। इस स्थिति में शाम को यह बात साफ हो जाएगी कि इस बार गुजरात में किसकी सरकार बनेगी। तो गुजरात चुनाव नतीजों के लिए हमारे साथ बने रहिए।

फतेपुरा विधानसभा सीट चर्चा के केंद्र में बना हुआ है। चुनावी पंडितों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या बीजेपी इस बार इस विधानसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगा पाएगी। आपको बता दें कि यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।फतेहपुर से इस बार बीजेपी से कटारा रमेशभाई भूराभाई और कांग्रेस से रघुभाई दीताभाई मछर मैदान में हैं। 

गुजराज में यह विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर दो बार चुनाव हुए हैं और दोनों बार बीजेपी की जीत हुई है। ऐसे में बड़ा सवाल कि क्या इस बार बीजेपी जीत की हैट्रिक लगा पाएगी। 

कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर 

इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। पिछली बार भी फतेपुरा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला देखने को मिला था। रमेशभाई भूराभाई कटारा जिले फतेपुरा सीट से दूसरी बार चुने गए युवा विधायक हैं। इस बार भी जीत बीजेपी के कटारा रमेशभाई भूराभाई की 59581 वोट से हुई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement