नई दिल्ली: मुबंई पुलिस ने पिछले दिनों एक होटल में रेड मारकर लगभग 40 कपल्स को अभद्रता फैलाने के जुर्म में पकड़ा था। यही नहीं पुलिस ने उनके परिवार वालो को थाने भी बुलवाया। इस कारण मुबंई पुलिस की काफी निंदा भी की जा रही है। लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि अगर कोई जोड़ा अपनी मर्जी से एक दूसरे के साथ समय बिता कहा है तो पुलिस को उनके बीच पड़ने का कोई अधिकार नहीं है।
बॉलीवुड के अभिनेता अभय देयोल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा जिस पर उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। कई लोगों ने उनके इस पोस्ट को शेयर भी किया है।
अभय ने लिखा, मेरी परवरिश भी इसी समाज में हुई है और हर आम लड़के की तरह, मुझे भी इस बात को खुलेआम स्वीकार करने में शर्म महसूस होती है। लेकिन मुझे सेक्स करने में मजा आता है, और इसकी इच्छा होती है। मै इस बात को छुपाता नहीं हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सोसाइटी में सेक्स को लेकर हंगामें से मै सचमुच बहुत हैरान हूं।