Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. देशभक्ति के रंग में डूबा अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का नया पोस्टर आया सामने

देशभक्ति के रंग में डूबा अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का नया पोस्टर आया सामने

अक्षय कुमार के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'गोल्ड' को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। अब फिल्म के निर्माता ने इसका एक नया पोस्टर जारी किया है। बता दें कि फिल्म में अक्षय एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं जिसने ओलंपिक में भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक जिताया था।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 13, 2018 01:33 pm IST, Updated : Jun 13, 2018 01:33 pm IST
Akshay Kumar- India TV Hindi
Akshay Kumar

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'गोल्ड' को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। अब फिल्म के निर्माता ने इसका एक नया पोस्टर जारी किया है। बता दें कि फिल्म में अक्षय एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं जिसने ओलंपिक में भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक जिताया था। इस फिल्म में भारत के लिए पहला 'गोल्ड' जीतने की चाह रखने वाले एक आदमी के सपने को दर्शाया गया है। पोस्टर को रिलीज करते हुए निर्माता फरहान अख्तर ने कहा, "किसी भी जीत का आगाज एक सपने से शुरू होता है।“

उन्होंने आगे कहा, “आपके सामने 'गोल्ड' का आधिकारिक पोस्टर पेश करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है, एक ऐसी फिल्म जो मेरे दिल के बहुत करीब है।" अक्षय कुमार ने भी ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "देश बनता है जब सब देशवासियों की आंखों में एक सपना होता है।" भारत ने 12 अगस्त 1948 को ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए निर्माता इस साल 15 अगस्त को फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार हैं।

फिल्म 'गोल्ड' के माध्यम से अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर काम कर रहे है। गौरतलब है कि रीमा कागती के निर्देशन में बनी इस फिल्म से टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री मौनी रॉय बॉलीवुड में अपना आगाज कर रही हैं। फिल्म में मौनी, अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement