Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'यू' सर्टिफिकेट, 10 सितंबर को होगी रिलीज

थलाइवी 10 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है। तमिल वर्ज़न को पहले ही बोर्ड से 'यू' सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था और अब 'यू' सर्टिफिकेट हासिल कर हिन्दी वर्ज़न सिनेमा घरों में धूम मचाने के लिए तैयार है।   

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 31, 2021 14:24 IST
Kangana Ranaut - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/KANGANA RANAUT कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'यू' सर्टिफिकेट, 10 सितंबर को होगी रिलीज

जहां कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'थलाइवी' की थिएटर रिलीज को लेकर उत्साह चरम पर है, वहीं केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को 'यू' सर्टिफिकेट देते हुए इसे पास कर दर्शकों की रुचि और बढ़ा दी है। 

थलाइवी 10 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है। तमिल वर्ज़न को पहले ही बोर्ड से 'यू' सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था और अब 'यू' सर्टिफिकेट हासिल कर हिन्दी वर्ज़न सिनेमा घरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। 

फिल्म के ट्रेलर ने जयललिता के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाते हुए उनके जीवन के कई पहलुओं को उजागर करते हुए दर्शकों को प्रभावित किया है। थलाइवी में जयललिता के फिल्मी करियर से लेकर राजनीति में उतरकर अम्मा कहलाने तक की कहानी को चित्रित कर उनके जीवन की अनकही कहानी को भी उजागर किया गया है।

सिनेमा घरों में रिलीज़ के लिए तैयार, 'थलाइवी' के निर्माताओं ने जयललिता को सिल्वर स्क्रीन पर वापस लाते हुए उन्हे अपने श्रद्धांजलि अर्पित की।

यहां देखें ट्रेलर

विजय द्वारा निर्देशित, थलाइवी, विब्री मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत, गोथिक एंटरटेनमेंट और स्प्रिंट फिल्मों के सहयोग से कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियोज का निर्माण विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह एंड कंपनी द्वारा हितेश ठक्कर और थिरुमल रेड्डी द्वारा बृंदा प्रसाद रचनात्मक निर्माता के रूप में किया गया है। थलाइवी 10 सितंबर, 2021 को ज़ी स्टूडियो के द्वारा दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement