Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सीक्वल फिल्मों में नजर आने पर कृति खरबंदा ने तोड़ी चुप्पी

सीक्वल फिल्मों में नजर आने पर कृति खरबंदा ने तोड़ी चुप्पी

 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल और 'हाउसफुल 4' का हिस्सा बनीं अभिनेत्री कृति खरबंदा का कहना है कि वह सीक्वल क्वीन बन गईं हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 11, 2018 16:49 IST
कृति खरबंदा- India TV Hindi
कृति खरबंदा

नई दिल्ली: 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल और 'हाउसफुल 4' का हिस्सा बनीं अभिनेत्री कृति खरबंदा का कहना है कि वह सीक्वल क्वीन बन गईं हैं। कृति ने कहा,"मैं 'राज : रीबूट', 'गेस्ट इन लंदन', 'यमला पगला दीवाना फिर से' और 'हाउसफुल 4' का हिस्सा बनकर सीक्वल क्वीन बन गई हूं।"

वह कहती हैं कि मुझे नहीं लगता कि मैं स्टीरियोटाइप हो गई हूं।

अभिनेत्री ने कहा, "ये सभी अलग-अलग तरह की फिल्में हैं। यहां तक कि अगर मुझे उसी प्रकार का किरदार मिलता है तो मुझे लगता है कि यह एक चुनौती हैं क्योंकि अगर आपको कोई किरदार दिया जाए और उसे 10 अलग-अलग तरीकों से निभाने को कहा जाए तो कलाकार होने के नाते मेरे लिए यह बहुत है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement