Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मेरी हर फिल्म को रीमेक माना जाता है: मनीष शर्मा

मेरी हर फिल्म को रीमेक माना जाता है: मनीष शर्मा

फिल्मकार मनीष शर्मा को 'बैंड बाजा बारात' और 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है और उनका कहना है कि उनकी हर फिल्म को लोग किसी ओर फिल्म की रीमेक मानते हैं, जो गलतफहमी है।

Edited By: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 13, 2016 04:46 pm IST, Updated : Apr 13, 2016 04:46 pm IST
manish sharma- India TV Hindi
manish sharma

नोएडा: फिल्मकार मनीष शर्मा को 'बैंड बाजा बारात' और 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है और उनका कहना है कि उनकी हर फिल्म को लोग किसी ओर फिल्म की रीमेक मानते हैं, जो गलतफहमी है। ऐसी रिपोर्ट हैं कि शर्मा की आगामी फिल्म 'फैन' हॉलीवुड फिल्म 'द फैन' से प्रेरित है, जिसमें रॉबर्ट डी नीरो मुख्य भूमिका में हैं।

अपनी फिल्म के प्रचार के लिए यहां एक संवाददाता सम्मलेन में शामिल हुए मनीष ने कहा, "जब लोग 'फैन' देख लेंगे, तो उन्हें अपने सवालों का सही जवाब मिल जाएगा। हमारी फिल्म और 'द फैन' के बीच कोई भी समानता नहीं है।"

मनीष ने आगे कहा, "लोगों के मुताबिक, मेरी हर फिल्म किसी और फिल्म की रीमेक होती है। 'बैंड बाजा बारात' के वक्त भी ऐसा हुआ था। जब यह फिल्म बन रही थी तो लोग कहा करते थे कि मैं 'वेडिंग प्लानर' की रीमेक बना रहा हूं।"

'फैन' फिल्म में शाहरुख को दोहरे किरदार में देखा जाएगा और मनीष का कहना है कि यह एकदम अलग फिल्म है। शाहरुख अभिनीत फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इसके अलावा उन्हें 'रईस' और गौरी शिंदे की फिल्म में भी देखा जाएगा।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement