Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैफ अली खान को करियर में आगे बढ़ने में एक्स-वाइफ अमृता सिंह ने की थी मदद

सैफ अली खान को करियर में आगे बढ़ने में एक्स-वाइफ अमृता सिंह ने की थी मदद

सैफ अली खान ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि उनकी एक्स-वाइफ अमृता सिंह ने करियर में आगे बढ़ने में मदद की थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 08, 2019 7:17 IST
Amrita singh-saif ali khan- India TV Hindi
सैफ अली खान को एक्स-वाइफ अमृता सिंह ने करियर में आगे बढ़ने में मदद की थी।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट्स की तैयारी में लगे हुए हैं। वह जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'तानाजी' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने अपनी एक्स-वाइफ अमृता सिंह और करियर के बारे में बात की।

मिड-डे को दिए इंटरव्यू में बताया कि अमृता सिंह उन्हें काम को लेकर सीरियस होने को कहती थीं। मैं 20 साल की उम्र में घर से भाग गया था और शादी कर ली थी। मैं अपनी एक्स-वाइफ अमृता सिंह को काम के लिए सीरियस होना सिखाने का क्रेडिट देता हूं। उन्होंने मुझे कहा था तुम हंसते हुए कोई निशाना नहीं लगा सकते हो। तभी से परंपरा शुरू हुई।​

अनुष्का शर्मा को विराट कोहली के कपड़े पहनना है पसंद, इंटरव्यू में किया खुलासा

सैफ ने बताया- अमृता ने उन्हें खुद में विश्वास करना सिखाया था। मुझे समझ नहीं थी कि 'दिल चाहता है' के किरदार के लिए कैसे अप्रोच करें। सैफ ने कहा- मैं सबसे पूछ रहा था फिल्म में समीर का किरदार कैसे निभाऊं। आमिर खान ने भी मुझे सलाह दी थी। तब अमृता ने कहा- अपने किरदार के लिए बाकी लोगों से क्यों पूछ रहे हो। तुम्हे अपनी चीजें खुद करनी चाहिए। सैफ ने ऐसे ही किया और 'दिल चाहता है' के समीर का किरदार हिंदी सिनेमा के अच्छे किरदारों में से एक है।​

Darbar Motion Poster Release: 'दरबार' का मोशन पोस्टर रिलीज, सलमान बोले- फुल मोशन में सुपरस्टार रजनीकांत

आपको बता दें सैफ और अमृता 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं। सैफ-अमृता ने 2004 में तलाक ले लिया था। अब समय के साथ चीजें ठीक हो गई हैं दोनों के बीच। सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की थी और दोनों का एक बेटा तैमूर है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement