Thursday, April 25, 2024
Advertisement

अब शत्रुघ्न सिन्हा ने भी दिया भाई-भतीजावाद पर बड़ा बयान

भाई-भातीजावाद को लेकर खूब विवाद छाया हुआ है। लगभग सभी सितारे इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। अब विवाद में बयान देने वालों की लिस्ट में दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है। उनका कहना है कि...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 20, 2017 15:10 IST
shatru- India TV Hindi
shatru

मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों भाई-भातीजावाद को लेकर खूब विवाद छाया हुआ है। लगभग सभी सितारे इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। अब विवाद में बयान देने वालों की लिस्ट में दिग्गज अभिनेता और राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है। उनका कहना है कि हिंदी फिल्म उद्योग में भाई-भतीजावाद जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के पिता, शत्रुघ्न ने व्हिसलिंग वूड्स इंटरनेशनल फिल्म स्कूल के 10वें दीक्षांत समारोह में कहा, "ये (भाई-भतीजावाद) जैसी चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं। यह पहले भी होती थी, अब भी होती है और भविष्य में भी होती रहेंगी। मुझे लगता है कि दर्शक ही इस बात का फैसला करते हैं कि इस उद्योग में कौन रहेगा।"

उन्होंने कहा, "कई कलाकारों के बेटे और बेटियां हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि कुछ नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि अगर किसी कलाकार के बच्चों में प्रतिभा और कौशल है तो हमें उन्हें रोकने का अधिकार नहीं है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन्हें उद्योग में उनकी प्रतिभा के बगैर मौका दे रहे हैं। यह सब उनकी प्रतिभा, जुनून, फिल्मों के परिणाम और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है।"

बता दें कि हाल ही में आईफा के दौरान भी इस मुद्दे पर फिल्मकार करण जौहर अभिनेता वरुण धवन और सैफ अली खान ने बात की, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर मजाक बनाया है। हालांकि इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिय पर आलोचनाओं की भी शिकार होना पड़ा। (कंगना रनौत हुईं फिल्म के सेट पर गंभीर रूप से घायल, लगे 15 टांके)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement