Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 13 साल तक फिल्मों से दूर रहीं शिल्पा शेट्टी, कहा- एक्टर बनना मेरी किस्मत में था, सोच कर लिया अलग होने का फैसला

13 साल तक फिल्मों से दूर रहीं शिल्पा शेट्टी, कहा- एक्टर बनना मेरी किस्मत में था, सोच कर लिया अलग होने का फैसला

साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' और 'अपने' में शिल्पा आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं।

Written by: IANS
Published : Nov 10, 2019 04:58 pm IST, Updated : Nov 10, 2019 05:01 pm IST
Shilpa Shetty- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शिल्पा शेट्टी जल्द ही 'निकम्मा' से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कहना है कि 13 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला उनका खुद का था और ऐसा उन्होंने सोच-समझकर ही किया था। शिल्पा शब्बीर खान की एक्शन फिल्म 'निकम्मा' से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं।

इस 13 साल लंबे ब्रेक के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, "मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा पहले भी रही हूं और अभी भी कहीं न कहीं मैं इसका हिस्सा बनी रही हूं। जब आप लाइमलाइट में नहीं रहते हैं तो आप इस चीज को मिस करते हैं, आपको लगने लगता है कि आप फेम से दूर होते जा रहे हैं, लोग आपको भूलते जा रहे हैं। मैंने इसे कभी मिस नहीं किया, क्योंकि मैं तभी भी टेलीविजन में काम कर रही थी। ब्रेक लेने का निर्णय मेरा खुद का और यह सोचा-समझा था।"

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को भूटान में मिला नया दोस्त, फोटो हो रही है वायरल

साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' और 'अपने' में शिल्पा आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं।

एक्टिंग में अपने अब तक के सफर को पीछे मुड़कर देखते हुए शिल्पा कहती हैं, "एक्टर बनना किस्मत में था। 15 साल की थी तब एक इवेंट में गई हुई थी वहां एक आदमी ने मुझे देखा और मुझे अपनी तस्वीरें खिंचवाने को कहा। अगले दिन, एक शो के सेट पर उन तस्वीरों को बांट दिया गया और तब मुझे काम मिलना शुरू हुआ।"

शाहरुख खान ने राजकुमार राव से कहा- 'विक्की प्लीज' तो एक्टर के लिए बन गया ये Fanboy मोमेंट

शिल्पा ने 'लव, लाफ, लाइव शो' के एक एपिसोड में अपने करियर और अपनी निजी जिंदगी का खुलासा किया है।

 

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement