Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में किया खुलासा

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में किया खुलासा

पलक अपने हिंदी सिनेमा डेब्यू को लेकर घबराई हुई हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं।

Written by: IANS
Published : Aug 01, 2020 01:08 pm IST, Updated : Aug 01, 2020 01:08 pm IST
shweta tiwari daughter palak- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @PALAKTIWARII टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं

मुंबई: टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी गुरुग्राम की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म फ्रैंचाइज से बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पलक का कहना है वह यह कदम उठाने के लिए तैयार हो गई है।

पलक के डेब्यू प्रोजेक्ट का शीर्षक 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' है। इसका निर्देशन विशाल मिश्रा कर रहे हैं।

फिल्मों में डेब्यू करने जा रहीं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, विवेक ओबेरॉय कर रहे लॉन्च

इस बारे में पलक ने आईएएनएस से कहा, "'रोजी' के लिए मैं कहूंगी कि फिल्म ने मुझे चुना है। कहानी के सार को सुनने के बाद मेरे लिए मुश्किल था कि मैं इसका हिस्सा बनने से इनकार करूं। 'रोजी' के लिए हमारे निर्देशक सर का नजरिया रहस्यपूर्ण है। इसे निभाने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली मान रही हूं।"

पलक अपने हिंदी सिनेमा डेब्यू को लेकर घबराई हुई हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, "आपका डेब्यू आपकी पहली छाप होती है, हालांकि मुझे यह भी महसूस हुआ है कि मैं कुछ समय के लिए यह कदम उठाने के लिए तैयार हूं। मैंने पूरे जीवन में इस दिन के लिए सपना देखा है और अब अंतत: यह हो रहा है, घबराहट है और हर किसी को गर्व महसूस कराने का दबाव है, खासकर उनके लिए जो मुझ पर विश्वास करते हैं।"

इसका पहला भाग, 'सैफ्रॉन चैप्टर' सैफ्रॉन बीपीओ में आधारित है, जिसे गुरुग्राम में सबसे भूतहा स्थानों में से एक माना जाता है।

फिल्म की कहानी रोजी नामक एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ऑफिस में एक कर्मचारी थी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement